डीपीबीएस कॉलेज में चित्रकला प्रदर्शनी फूड फेस्ट एवं कवि सम्मेलन का आयोजन

अनूपशहर: डीपीबीएस कॉलेज अनूपशहर में चित्रकला प्रदर्शनी, फूड फेस्ट एवं कवि सम्मेलन का कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया।

डीपीबीएस कॉलेज में चित्रकला प्रदर्शनी फूड फेस्ट एवं कवि सम्मेलन का आयोजन

डीपीबीएस कॉलेज में चित्रकला प्रदर्शनी फूड फेस्ट एवं कवि सम्मेलन का आयोजन

अनूपशहर:  डीपीबीएस कॉलेज अनूपशहर में चित्रकला प्रदर्शनी, फूड फेस्ट एवं कवि सम्मेलन का कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। प्रथम सत्र में चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रबंध समिति के अध्यक्ष अजय गर्ग एवं राजीव अग्रवाल व प्राचार्य, प्रो गिरीश कुमार सिंह ने फीता काट कर किया। इस प्रदर्शनी में महाविद्यालय के चित्रकला विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा निर्मित सौ से अधिक मनोहर कलाकृतियों एवं पेंटिंग्स को प्रदर्शित किया गया, ये पेंटिंग्स प्राकृतिक सौंदर्य, मानव संवेदना, मानवीय मूल्य, पर्यावरणीय संरक्षण, सामाजिक सरोकार, राष्ट्र प्रेम, भक्ति रस जैसे विषयों के  रंग से सरोवर थी, जिन्हें देखकर सभी ने बहुत सराहा।


 फूड फेस्ट में बनाये स्वादिष्ट व्यंजन 


 द्वितीय सत्र में फूड फेस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे गृहविज्ञान विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा पानीपूरी, भेलपूरी, पावभाजी, सैंडविच, बर्गर, पकौड़े, मोमोज, चॉउमीन एवं मिष्ठान के अनेकों स्टॉल लगाए गए। तृतीय व आखिरी सत्र में कवि सम्मेलन का शुभारंभ महाविद्यालय के संस्थापक सदस्य सेवक चंद गुप्ता एवं कॉलेज प्राचार्य, प्रो. गिरीश कुमार सिंह एवं आए हुए कवियों ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। इस कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कवि डॉ आलोक बेजान ने की तथा मंच का  संचालन बहजोई से आए हुए कवि सौरभ कांत शर्मा ने किया। 


 कविताओ ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध 


कवि सम्मेलन में मीनू मीनाक्षी ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति कर प्रांगण में भक्ति रस की बयार बहा दी. साथ ही समसामयिक विषयों पर कविता पाठ किया। महाविद्यालय के पूर्व छात्र एवं कवि अमित यश ने श्रंगार रस की कविता को प्रस्तुत किया। कवि डॉ. मोहित माधव ने युवाओं को संबल प्रदान करने वाले अनेक मुक्तकों को प्रस्तुत कर युवा तरुणाई को सफल होने के लिए प्रेरित किया। गाजियाबाद से आए कवि डॉ. सतीश वर्धन ने प्रेम वफा की कविताओं से श्रोताओं को लुभाया। डॉ अनिल बाजपेई ने हास्य एवं वीर रस की कविताओं से राष्ट्र प्रेम की भावनाओं से श्रोताओं को ओत प्रोत कर दिया। अंत में सेवक चंद गुप्ता ने सभी कवियों का आभार व्यक्त किया।


 इन लोगों की रही उपस्थिति 


इस अवसर पर प्रोफेसर यजुवेंद्र कुमार, लक्ष्मण सिंह,प्रो. राजीव सक्सेना, संजय अग्रवाल, शशिबाला पंत, रोहताश सिंह एवं महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ साथ छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।