समाज कल्याण विभाग में घूसखोरी का वीडियो वायरल

बुलंदशहर जनपद में आए दिन भ्रष्टाचार के वीडियो वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो रिश्वत लेते हुए वायरल हो रहा है। हालांकि आज का मुद्दा वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

समाज कल्याण विभाग में घूसखोरी का वीडियो वायरल

समाज कल्याण विभाग में घूसखोरी का वीडियो वायरल

बुलंदशहर जनपद में आए दिन भ्रष्टाचार के वीडियो वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो रिश्वत लेते हुए वायरल हो रहा है। हालांकि आज का मुद्दा वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। विकास भवन स्थित समाज कल्याण विभाग में घूसखोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। समाज कल्याण विभाग में तैनात एक कंप्यूटर ऑपरेटर गोपाल पैसे लेते हुए वीडियो में देखा गया।

कंप्यूटर ऑपरेटर गोपाल का ऑफिस के अंदर खुलेआम पैसे लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद विभागीय अधिकारी इस वीडियो पर मौन साधे हुए हैं। समाज कल्याण विभाग में रिश्वत का खुला खेल लाइव चल रहा है। मामले की जानकारी सीडीओ कुलदीप मीना से ली गई तो उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है जांच के बाद कार्रवाई होगी।


कंप्यूटर ऑपरेटर ने ऑफिस के अंदर ली रिश्वत


कंप्यूटर ऑपरेटर गोपाल ऑफिस के अंदर किसी व्यक्ति से पैसे लेता हुआ वीडियो में नजर आया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। बुलंदशहर में समाज कल्याण विभाग में तैनात कर्मचारियों द्वारा घूसखोरी किए जाने का मामला सामने आने पर सीडीओ कुलदीप मीणा ने मामले में जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है। सीडीओ ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

जांच के लिए टीम गठित की गई है। वायरल वीडियो का संज्ञान लिया जा रहा है। संबंधित के खिलाफ उचित कार्रवाई होगी।