पुलिस ने पकड़े गए अवैध शस्त्रों को कराया नष्ट

बुलंदशहर -अहार थाना पुलिस ने आपराधिक मामलों में पकड़े पकड़े अवैध शस्त्रों को नष्ट किया।इस मौके पर एसडीएम व सीओ अनूपशहर भी मौजूद रहे।

पुलिस ने पकड़े गए अवैध शस्त्रों को कराया नष्ट

सोनू कौशिक -आज का मुद्दा 

बुलंदशहर -अहार थाना पुलिस ने आपराधिक मामलों में पकड़े पकड़े अवैध शस्त्रों को नष्ट किया।इस मौके पर एसडीएम व सीओ अनूपशहर भी मौजूद रहे।

थाना अहार प्रभारी यंगबहादुर सिंह ने बताया कि वर्ष 1991 से 2020 के दौरान थाना पुलिस द्वारा आपराधिक मामलों में 29 शस्त्र बरामद किए थे,जिनमे तमंचे व चाकू शामिल है।यह सभी शस्त्र अधिनियम,मारपीट,जान से मारने के प्रयास व अन्य मामलों में प्रयोग किये गए थे।न्यायालय में सुनवाई के बाद एक टीम का गठन हुआ जिसमें एसडीएम अनूपशहर प्रियंका गोयल,सीओ गिरजाशंकर त्रिपाठी,सहायक अभियोजन अधिकारी सूरज यादव व आशु नागर शामिल रहे।शनिवार की शाम सभी शस्त्रों को हथौड़े की सहायता से जमीन में गड्ढा कर दबा दिया गया।

अहार थाने में शस्त्रों को नष्ट कराते एसडीएम व सीओ अनूपशहर