बुलंदशहर नगर में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
बुलंदशहर शिकारपुर नगर में गुरुवार को प्रशिक्षु/कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रखर पाण्डेय,अधिशासी अधिकारी पालिका नीतू सिंह के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन व पालिका कर्मचारिगणों के साथ खुर्जा बस स्टैंड से मैन बाजार होते हुए
बुलंदशहर नगर में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
बुलंदशहर शिकारपुर नगर में गुरुवार को प्रशिक्षु/कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रखर पाण्डेय,अधिशासी अधिकारी पालिका नीतू सिंह के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन व पालिका कर्मचारिगणों के साथ खुर्जा बस स्टैंड से मैन बाजार होते हुए पहासू अड्डे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
जिसमें पालिका की आराजी पर अवैध रूप से टीन शेड डालकर, सीढ़ी बनाकर, तखत डालकर व स्लैव डालकर किये गए स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को पालिका की जेसीबी व कर्मचारियों द्वारा हटाया गया तथा अतिक्रमण करने वालों से 8700 रुपये जुर्माना भी वसूल किया गया। अधिशासी अधिकारी नीतू सिंह द्वारा बताया गया की अतिक्रमण हटाओ अभियान निरंतर पूरे नगर में चलता रहेगा तथा लोगों को भविष्य में इस प्रकार दोबारा अतिक्रमण न करने व अपने प्रतिष्ठानों के आस-पास साफ-सफाई रखने की चेतावनी भी दी गई है।
ईओ नीतू सिंह ने बताया है कि नगर में निरंतर चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान पुन कब्जा करने वालों पर कार्यवाही का चलेगा चाबुक कोतवाली प्रभारी ने कहा है कि रास्तों पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया तो कार्यवाही सहने को रहे तैयार प्रशिक्षु सीओ के कड़े तेवर देखकर नगर में फुटपाथ पर अवैध कब्जा करने वालों में मची खलबली।