भव्य होगा श्री कृष्ण जन्माष्टमी त्योहार : श्री धीरज महाराज

ऐसे ही कोई योगेश्वर नहीं बन जाता उसके लिए बहुत त्याग करना पड़ता है श्री धीरज महाराज

भव्य होगा श्री कृष्ण जन्माष्टमी त्योहार : श्री धीरज महाराज

बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य दरबार सजाया गया है जिसमें भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं दरबार में भगवान श्री कृष्णा को भव्य रूप से सजाया संवारा गया है

आज श्याम 4:00 बजे से भगवान श्री कृष्ण का गुणगान बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ के लाइव चैनल के माध्यम से श्याम 4:00 बजे से हरि इच्छा तक आयोजित किया जाएगा जिसमें पूज्य गुरुदेव श्री धीरज महाराज के श्री मुख से भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का गुणगान किया जाएगा जिसमें सभी भक्त आमंत्रित हैं आए और प्रभु आशीर्वाद प्राप्त करें

श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर बोलते हुए बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ के पीठाधीश्वर श्री धीरज महाराज ने सभी भक्तों को आमंत्रित करते हुए कहा कि प्रिय भक्तों आज कृष्ण जन्माष्टमी का पवित्र त्यौहार है बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा में कृष्ण दरबार बहुत भव्यता से तथा संपूर्ण पीठ बहुत ही सुंदर सजी हुई है कार्यक्रम श्री कृष्ण जन्मोत्सव 4:00 बजे अभिषेक लड्डू गोपाल जी तथा 8:00 बजे से लेकर 12:00 तक कृष्ण जन्म तक भजन कीर्तन सत्संग होगा जिसके बाद 12:00 बजे कृष्ण जन्म होगा उसके बाद आरती होगी

इसी बीच में भोग लगेगा तथा भंडारा भी होगा व्रत वालों के लिए भंडारे की अलग से व्यवस्था है तथा बिना व्रत वालों के लिए भी भंडारे की अलग व्यवस्था है आप सभी से कृष्ण भगवान जी का गोगा जाहरवीर जी का तथा बाबा बालक नाथ जी का और सभी स्थापित पूज्य देवी देवताओं का आशीर्वाद लेना है

यूं तो 19 तारीख से लेकर 27 तारीख तक रोज शाम 4:00 बजे गोगा जी का विशेष आरती भोग और भंडारा लगातार चल रहा है जो 27 तारीख तक गोगा नवमी के दिन तक चलेगा श्री धीरज महाराज ने सभी भक्तों को कहा कि आना ना भूले क्योंकि यह त्यौहार साल में दो ही दिन होते हैं श्री धीरज महाराज ने कहा कि गोगा जाहरवीर जी का और श्री कृष्ण जी का एक ही बार मौका मिलता है

आप सभी भक्त इस मौके का फायदा उठाएं और आशीर्वाद से अपने आप को करतार करें जय श्री कृष्णा जय गोगा जाहरवीर जय गुरु गोरखनाथ जी जय गुरु दत्ताते जी जय बाबा बालक नाथ जी जय मां काली आदि से पूरे दिन बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ महकता रहेगा जिसमें सभी भक्त आकर आशीर्वाद प्राप्त करें

बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा के पीठाधीश्वर श्री धीरज महाराज ने कहा कि कल गोगा नवमी है यह त्यौहार साल में एक बार ही आता है इस कार्यक्रम का आयोजन भी थे समय अनुसार 4:00 से हरि इच्छा तक किया जाएगा जिसमें भक्ति आना ना भूले