गंदगी से परेशान ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ किया प्रदर्शन

खानपुर । क्षेत्र के पाली प्रतापपुर गांव में बृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने जलभराव व गंदगी को लेकर प्रधान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर समस्या के हल की मांग की।

गंदगी से परेशान ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ किया प्रदर्शन

खानपुर । क्षेत्र के पाली प्रतापपुर गांव में बृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने जलभराव व गंदगी को लेकर प्रधान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर समस्या के हल की मांग की। 

क्षेत्र के पाली प्रतापपुर गांव के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि साफ-सफाई नहीं होने से चारों ओर गंदगी फैली हुई है। वहीं गांव में पानी की निकासी की भी उचित व्यवस्था नहीं है। जिस कारण गलियों में नालियां चौंक पड़ी है। जिससे गांव की सड़कों पर पानी लगा रहता है। लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है। गंदगी फैले होने से मच्छरों के फैलने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में साफ-सफाई के लिए ग्राम प्रधान में संबंधित अधिकारियों से शिकायत की गई थी बावजूद इसके कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। रास्ते से ग्रामीणों  का बारिश में निकालना मुश्किल हो जाता है। पढ़ने वाले बच्चे भी कीचड़ में होकर निकलते हैं। ग्रामीण ममता, सरोज देवी, गीता आदि ने बताया जलभराव व गंदगी के कारण संक्रामक बीमारियों का भय हर समय बना रहता है।

प्रधान सफाई नहीं करा पा रहे हैं।प्रदर्शन करने वालों में राधेश्याम, अभिषेक, पवन, अरुण, लकी, करण सिंह, कुणाल, अनमोल, रितिक, विनोद, सुनीता देवी, बेगवती देवी, दुलारी देवी, मीनू देवी, अशोक सिंह, निक्कू सिंह, गोधा सिंह राजदीप सिंह( मेंबर) आदि ग्रामीण मौजूद रहे।