DM कार्यालय परिसर में जमकर हुई प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी की
लखीमपुर-खीरी। अर्बन कोऑपरेटिव बैंक चुनाव के दौरान जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अवधेश सिंह द्वारा भाजपा के सदर विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ जड़ने का मामला बेहद गरमा गया है।
कुर्मी संगठनों अन्य संगठनों ने भरी हुंकार
लखीमपुर-खीरी। अर्बन कोऑपरेटिव बैंक चुनाव के दौरान जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अवधेश सिंह द्वारा भाजपा के सदर विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ जड़ने का मामला बेहद गरमा गया है। तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई न होने से लोगों में आक्रोश है।
शुक्रवार को विधायक के सम्मान में कुर्मी क्षत्रिय महासभा, वैश्व समाज, व्यापार मंडल, ब्राहम्ण महासभा, अपना दल एस ने संयुक्त रूप से विलोबी मैदान में स्वाभिमान रैली कर प्रशासन के खिलाफ हुंकार भरी। उन्होने मांग की एडीएम और कोतवाल पर कार्रवाई हो वहीं हमलावर के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर जेल भेजा जाए।
धरना प्रदर्शन कर रहे विभिन्न संगठनों के लोग डीएम को विलोबी मेमोरियल हाल आने और उन्हें ज्ञापन सौंपने की मांग पर अड़े थे। लेकिन जब डीएम धरना स्थल पर नहीं पहुंचे तो प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय की ओर कूच कर दी।
डीएम कार्यालय पहुंचे प्रदर्शनकारी डीएम को ज्ञापन सौंपने की मांग पर अड़े रहे। हालांकि इस बीच कई जिला प्रशासन, एडीएम और कोतवाल सदर के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। दो घंटे तक चले लबे प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंचे एसपी गणेश प्रसाद साहा ने धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों से बात कर ज्ञापन लिया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। हालांकि घटना को तीन बीत चुके हैं। लेकिन कोई कार्रवाई न होना लोगों में जहन में कई सवाल उत्पन्न कर रहा है।
टै्रक्टर ट्रालियों से विलोबी पहुंचे लोग
विधायक के सम्मान में विलोबी मेमोरियल मैदान में चल रहे धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए विधानसभा क्षेत्र के लोग टै्रक्टर और ट्रालियों से पहुंचे। विलोबी मैदान समेत आसपास की सड़कों पर भारी भीड़ देखी गई।
नहीं हुई कार्रवाई...तो उतरेंगे सड़कों पर
विलोबी मैदान में विभिन्न संगठनों ने हुंकार भरते हुए कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो विधायक के सम्मान में सड़कों पर उतरने का काम किया जाएगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। सभा में लोग कहते हुए देखे गए कि उनका किसी जाती विशेष से कोई लड़ाई नहीं है,
लेकिन व्यक्ति से जरूर है। उसी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लोग प्रदर्शन कर रहें हैं।