प्राथमिक विद्यालय में जैविक खेती के तहत उगाई जा रही सब्जियों से मिड डे मील का लाभ ले रहे छात्र

बुलंदशहर प्राथमिक विद्यालय आलमगीरपुर नैनसुख विकास खण्ड लखावटी में शिक्षकों द्वारा खाली पड़ी जमीन पर प्रत्येक वर्ष नीले रंग का शुगर फ्री आलू मेथी,पालक, शलजम, धनिया तथा खरीफ की फसलों में लौकी तोरई कद्दू भिंडी आदि सब्जियों से मध्यान भोजन में छात्र-छात्राओं के लिए मिड डे मील बनवाया जाता है।

प्राथमिक विद्यालय में जैविक खेती के तहत उगाई जा रही सब्जियों से मिड डे मील का लाभ ले रहे छात्र

प्राथमिक विद्यालय में जैविक खेती के तहत उगाई जा रही सब्जियों से मिड डे मील का लाभ ले रहे छात्र

बुलंदशहर प्राथमिक विद्यालय आलमगीरपुर नैनसुख विकास खण्ड लखावटी में शिक्षकों द्वारा खाली पड़ी जमीन पर प्रत्येक वर्ष नीले रंग का शुगर फ्री आलू मेथी,पालक, शलजम, धनिया तथा खरीफ की फसलों में लौकी तोरई कद्दू भिंडी आदि सब्जियों से मध्यान भोजन में छात्र-छात्राओं के लिए मिड डे मील बनवाया जाता है।


जोकि ताजी सब्जियों से मिड डे मील पाकर बच्चे खूब लाभान्वित हो रहे हैं। इस सराहनीय कार्य करने के लिए प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र आर्य, सहायक अध्यापक कमल किशोर,सहायक अध्यापक प्रमिता दक्ष मुकेश कुमारी एवं अमित कुमार(शिक्षा मित्र) समस्त स्टॉफ जैविक खेती को विद्यालय में उगाने में खूब मेहनत कर रहे हैं।

शिक्षकों द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है।गांव वाले सभी शिक्षकों की इस कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं।