एसटीएफ ने 1 लाख रुपये के ईनामी को दबोचा

नोएडा। एसटीएफ ने घूमन्तु अपराधिक गिरोह का सदस्य सूरज पारदी को गाजियाबाद में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से एक धातू का सिक्का भी बरामद हुआ, जो अपराध से संबंधित बताया जा रहा है।

एसटीएफ ने 1 लाख रुपये के ईनामी को दबोचा

एसटीएफ ने 1 लाख रुपये के ईनामी को दबोचा

नोएडा। एसटीएफ ने घूमन्तु अपराधिक गिरोह का सदस्य सूरज पारदी को गाजियाबाद में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से एक धातू का सिक्का भी बरामद हुआ, जो अपराध से संबंधित बताया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस ने 50,000 रुपये और पंजाब पुलिस ने भी 50,000 रुपये का ईनाम घोषित किया था। पकड़ा गया आरोपी देशभर में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।


 
एसपी एसटीएफ नोएडा राजकुमार मिश्रा ने दी जानकारी

एसटीएफ एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि यह गिरफ्तारी एसटीएफ की सूचना संकलन और तेज कार्यवाही का परिणाम है। उन्होंने बताया कि सूरज पारदी ने अपने गैंग के साथ कई राज्यो में चोरियां की हैं, जिनमें गाजियाबाद और पंजाब जैसे स्थान प्रमुख हैं। यह गिरोह मकानों और दुकानों के शटर तोड़कर चोरी करता था और विरोध होने पर लोगों को घायल भी कर देता था। आरोपी सूरज पारदी ने स्वीकार किया कि उसकी गैंग ने देशभर में कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। खासकर पंजाब, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में इस गिरोह ने कई दुकानों और घरों में चोरी की घटनाएं की हैं।

एसटीएफ ने इस गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता माना है, और पुलिस ने सूरज पारदी को गाजियाबाद के लोनी बार्डर थाने में दाखिल किया है, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है