बारात में शामिल लक्ज़री गाड़ियों में बैठे बारातियों का हुड़दंग

बुलंदशहर: जहाँगीराबाद। रविवार की शाम एक बारात में शामिल लग्ज़री गाड़ियों में सवार बारातियों द्वारा हुड़दंग मचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नगर की सड़कों पर खुले आम मच रहे हुड़दंग को सभी लोग देखते रह गए।

बारात में शामिल लक्ज़री गाड़ियों में बैठे बारातियों का हुड़दंग

बारात में शामिल लक्ज़री गाड़ियों में बैठे बारातियों का हुड़दंग

बुलंदशहर: जहाँगीराबाद। रविवार की शाम  एक बारात में शामिल लग्ज़री गाड़ियों में सवार बारातियों द्वारा हुड़दंग मचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नगर की सड़कों पर खुले आम मच रहे हुड़दंग को सभी लोग देखते रह गए। इसी बीच भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने इन गाड़ियों की वीडियो बना ली जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

 
    रविवार को नगर में समुदाय विशेष में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाराती आये थे। बारात में शामिल युवक लगभग आधा दर्जन महंगी लक्ज़री गाड़ियों में सवार थे। गाड़ियों में तेज आवाज में बज रहे साउंड पर गाड़ियों में सवार युवक कुछ ड्रिंक पीते हुए सनरूफ खोलकर व खिड़की से बाहर लटकर नोट उड़ाते हुए और झूमते हुए जा रहे थे। इस उत्पात की बाजार के दुकानदारों ने वीडियो बना ली।

वीडियो वायरल होते ही स्थानीय पुलिस ने इन गाड़ियों का संज्ञान लिया और वीडियो के आधार पर गाड़ियों के नम्बरों की पहचान कर उन पर कार्यवाही की तैयारी में जुट गई है।