जालौन में घने कोहरे में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

जालौन कोतवाली क्षेत्र में घने कोहरे के बीच एक अज्ञात वाहनकी टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया।

जालौन में घने कोहरे में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

जालौन में घने कोहरे में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

जालौन  जालौन कोतवाली क्षेत्र में घने कोहरे के बीच एक अज्ञात वाहनकी टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस नेशुक्रवार को यह जानकारी दी।जालौन कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) वीरेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि बृहस्पतिवार देररात्रि 12 से एक बजे के बीच यह सूचना मिली कि जालौन राज्य राजमार्ग पर कन्हैया लाल विष्णुचरण महाविद्यालय के पास एक बाइक पर सवार तीन युवक हादसे के शिकार हो गए हैं।


उन्होंने कहा कि इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल तीनों घायलों को जालौनसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पर डॉक्टर ने सफीक (25) निवासी गिदोसा को मृत घोषितकर दिया। इलाज के दौरान चमकू (26) ने भी दम तोड़ दिया, जबकि तीसरे घायल भूरे को गंभीरअवस्था में मेडिकल कॉलेज उरई भेजा गया है।

एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और टक्कर मारनेवाले वाहन की तलाश की जा रही है।