प्राथमिक स्कूल के मुख्य गेट का लेंटर लटकने के बाद ग्रामीणों ने किया हंगामा

बुलंदशहर : स्याना तहसील क्षेत्र के गांव देहरा के प्राथमिक विद्यालय के मुख्य गेट का नवनिर्मित लेंटर खोलते समय लटक गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने लेंटर निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाते हुए

प्राथमिक स्कूल के मुख्य गेट का लेंटर लटकने के बाद ग्रामीणों ने किया हंगामा

खोलते समय लटक गया प्राथमिक विद्यालय का नवनिर्मित लेंटर

बुलंदशहर : स्याना तहसील क्षेत्र के गांव देहरा के प्राथमिक विद्यालय के मुख्य गेट का नवनिर्मित लेंटर खोलते समय लटक गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने लेंटर निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों के अनुसार गांव देहरा में करीब 25 दिन पूर्व प्राथमिक स्कूल नंबर एक में मुख्य द्वार, कक्षा व रसोई का लेंटर डाला गया था। मुख्य द्वार के लकड़ी के बेस को हटाकर लेंटर खोलते समय लेंटर लटक गया।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। एसडीएम गजेंद्र सिंह ने बताया कि देहरा के प्राथमिक स्कूल नंबर एक के मुख्य द्वार का लेंटर लटकने का मामला संज्ञान में आया है। जांच कर कार्यवाही की जाएगी। उधर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत पांडे ने कहा कि स्कूल में कराए जा रहे निर्माण और उसमें प्रयोग की गई सामग्री की जांच कराई जाएगी।


ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप

ग्रामीण निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किए जाने का आरोप लगाया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों में पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ग्रामीणों ने कहा निर्माण कार्य में घटिया सामग्री प्रयोग की जा रही है। संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर ग्रामीणों ने आवाज उठाई।

उधर एसडीएम गजेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच करा कर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। संबंधित ठेकेदार को भी नोटिस जारी किया जाएगा।