तमंचा दिखाकर बियर के ठेके पर लूटपाट

बुलंदशहर : बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तमंचा दिखाकर बियर के ठेके पर लूटपाट

तमंचा दिखाकर बियर के ठेके पर लूटपाट

बुलंदशहर : बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार स्याना नगर के मौहल्ला पट्टी डहर निवासी राजकुमार भुर्जी नई मंडी क्षेत्र के गांव जसनावली कलां स्थित बीयर शॉप का अनुज्ञापी हैं। कोतवाली देहात में राजकुमार भुर्जी ने तहरीर देकर बताया कि उसकी बीयर शॉप पर स्याना के  गांव हरवानपुर निवासी प्रिंस चौधरी बतौर सेल्समैन कार्यरत है।

आरोप है कि देर रात को बिना नंबर की बाइक पर दो बदमाश आए। उनमें से एक युवक ने हेलमेट लगा रखा था और उसके हाथ में तमंचा था। आरोपी ने तमंचा दिखाकर सेल्समैन से बीयर शॉप का गेट खुलवा लिया। इसके बाद बदमाशों ने बीयर शॉप के गल्ले में रखे हजारों रुपये, दो पेटी बीयर, मोबाइल, सेल्समैन की जेब से 3300 रुपये की नगदी, सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर, बाइक की चाबी आदि सामान लूट लिया और तमंचा लहराते हुए फरार हो गए।

घटना के बाद कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा कर बदमाशों को पकड़ा जाएगा। बदमाशों की धर पकड़ के लिए टीम काम कर रही हैं।