जनपद में संचालित समस्त आर०एम०सी० प्लांटों द्वारा ओवरलोड तथा बिना आई०एस०टी०पी० के वाहनों के उपखनिज का न करें प्रयोग
शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि अवैध उपखनिज परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर प्रभावी नियंत्रण हेतु गठित
ओवरलोड तथा बिना आई०एस०टी०पी० के वाहनों के उपखनिज का प्रयोग करते हुए पाया जाने पर आपके विरूद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी
शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि अवैध उपखनिज परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर प्रभावी नियंत्रण हेतु गठित जनपद स्तरीय कार्यबल (टास्क फोर्स) व परिवहन विभाग गौतमबुद्धनगर की संयुक्त टीम द्वारा नियमित ओवरलोड व अवैध उपखनिज परिवहन की जाँच की जाती है।
आकस्मिक जोंचोपरान्त यह तथ्य प्रकाश में आया कि अनेक आर०एम०सी० प्लांटो द्वारा ओवरलोड व बिना आई०एस०टी०पी० के अवैध उपखनिज परिवहन कर रहे वाहनों द्वारा लाये गये उपखनिज का प्रयोग किया जा रहा है। अतः जनपद में संचालित समस्त आर०एम०सी० प्लांटों को निर्देशित किया जाता है कि ओवरलोड तथा बिना आई०एस०टी०पी० के अवैध उपखनिज का परिवहन करने वाले वाहनों को अपने प्लांट में स्वीकार न करें। यदि जॉच के दौरान आर०एम०सी० प्लांटों द्वारा ओवरलोड तथा बिना आई०एस०टी०पी० के वाहनों के उपखनिज का प्रयोग करते हुए पाया जाता है,
तो आपके विरूद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। जिसकी सम्पूर्ण उत्तरदायित्व आपका होगा।