अनूपशहर में गैंगस्टर की 12 लाख की संपत्ति प्रशासन ने की कुर्क

अनूपशहर: अनूपशहर तहसील के गांव मलकपुर में गैंगस्टर फिरोज खान की 12 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई पुलिस प्रशासन द्वारा की गई है।कुर्की की कार्रवाई से पहले गांव में ढोल नगाड़ों से मुनादी कराई गई

अनूपशहर में गैंगस्टर की 12 लाख की संपत्ति प्रशासन ने की कुर्क

अनूपशहर: अनूपशहर तहसील के गांव मलकपुर में गैंगस्टर फिरोज खान की 12 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई पुलिस प्रशासन द्वारा की गई है।

कुर्की की कार्रवाई से पहले गांव में ढोल नगाड़ों से मुनादी कराई गई। साथ ही मकान पर पोस्टर चस्पा किया गया है। पुलिस के मुताबिक गो तस्कर ने यह संपत्ति गोवंश पशुओं की तस्करी कर इकट्ठा की थी। फिरोज़ पर 14 (1) के तहत यह कारवाई की गई।

गैंगस्टर फिरोज़ शातिर किस्म का गोकश बताया जाता है। जिस पर अलीगढ़ व बुलंदशहर जिले में क़रीब 16 आपराधिक मामले दर्ज है। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस फोर्स और तहसील प्रशासन मौजूद रहा। क्षेत्राधिकारी अनूपशहर अन्विता उपाध्याय ने बताया कि

अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव मलकपुर का रहने वाला फिरोज गोवंशीय पशुओं का वध आदि अपराध करता था। इसके खिलाफ

गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए 14-1 के तहत उसकी संपत्ति को कुर्क किया गया है।गांव पहुंचने पर पुलिस प्रशासन द्वारा पहले मुनादी कराई गई।

इसके पश्चात  आरोपी फिरोज की संपत्ति को कुर्क किया गया। फिरोज ने कई आपराधिक मामले करके इस संपत्ति को अर्जित किया था।जिसको आज पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने कुर्क कर दिया है।