अमृत भारत योजना के तहत नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज निर्माण के लिए सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू
नजीबाबाद : अमृत भारत योजना के तहत नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज निर्माण के लिए सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू हो गया है। रेलवे स्टेशन पर कुल 15 करोड़ से अधिक की धनराशि से विकास कार्य होंगे।
नजीबाबाद : अमृत भारत योजना के तहत नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज निर्माण के लिए सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू हो गया है। रेलवे स्टेशन पर कुल 15 करोड़ से अधिक की धनराशि से विकास कार्य होंगे। योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज भी बनाया जाएगा।
आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा को जन सूचना अधिकारी मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय मुरादाबाद ने नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों के संबंध में जानकारी देते हुए मंडल अभियंता प्रथम उत्तर रेलवे मुरादाबाद पीयूष पाठक ने बताया था कि अमृत योजना के तहत नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर कुल 15 करोड़, 85 लाख 53 हजार 627 रुपये के विकास कार्य कराए जाएंगे। मंडल अभियंता प्रथम ने बताया कि विकास कार्यों में सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विकास, पार्किंग का विकास और प्लेटफार्म को बढ़ाना आदि कार्य शामिल है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों के लिए 81.77 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज बनाया जाएगा। इसी के तहत आदर्श नगर दिशा में फुटओवर ब्रिज को जोड़ने वाली सड़क पर चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो गया है
इसके अलावा प्लेटफार्म नंबर 2 पर शौचालय का निर्माण भी कराया जाएगा इस संबंध में आरटीआई कार्यकर्ता ने पूर्व में रेल मंत्रालय को भी अवगत कराया था, उक्त कार्यों शुरु होने की पुष्टि खंड अभियंता कार्य पंकज शर्मा ने की है वहीं फुट ओवर ब्रिज बनने से आदर्श नगर, नगर पालिका क्षेत्र,सुभाष नगर ,सावित्री एनक्लेव सत्य बिहार, कुसुम बिहार कॉलोनी में रहने वालों को काफी राहत मिलेगी और वह सीधे एक सिरे से दूसरे सिरे पर आ जा सकेंगे।