अवैध हुक्का चलानें वालों पर कडा शिकंजा

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सिबास कबिराज के मार्गदर्शन में शहर में अवैध हुक्का को लेकर सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में पुलिस की अलग अलग टीमों नें क्लब, लॉंज बॉर, होटल, रेस्ट्रोंरेंट, में छापामारी करते हुए

अवैध हुक्का चलानें वालों पर कडा शिकंजा

पंचकूला/ 18 फरवरी :-आज का मुद्दा-- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सिबास कबिराज के मार्गदर्शन में शहर में अवैध हुक्का को लेकर सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में पुलिस की अलग अलग टीमों नें क्लब, लॉंज बॉर, होटल, रेस्ट्रोंरेंट, में छापामारी करते हुए पिछले वर्ष 39 मामलें दर्ज करके 80 क्लब सचालकों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 331 हुक्के बरामद किए गऐ । इसी कार्रवाई में इस वर्ष अब तक पुलिस नें 5 क्लबो पर मामले दर्ज करे 5 क्लब सचांलको को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास कुल 22 हुक्के बरामद किए जा चुके है ।


इसके अलावा पुलिस कमिश्रर नें बताया कि शहर में पुलिस की अलग अलग टीमें तैनात की हुई है जिनके द्वारा लगातार छानबीन निगरानी की जा रही है और जिला में अवैध हुक्का को लेकर शहर में हुक्का पर बैन करते हुए धारा 144 लागू की हुई है ।
अगर कोई क्लब बॉर, लॉंज बॉर, होटल, रेस्ट्रोंरेंट, इत्यादि कानून की उल्लंघना करता पाया गया तो उसके खिलाफ तुरन्त कानून की उल्लंघना करनें पर मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है इसके अलावा पुलिस नें अवैध हुक्का की सख्त कार्रवाई में 10 क्लबो, रेस्ट्रोरेंटो द्वारा अवैध हुक्का चलानें पर को लाइसेंस रद्व करवाकर बंद करवाया गया है ।


इसके अलावा पुलिस कमिश्रर नें बताया कि शहर में अवैध हुक्का को लेकर पुलिस की निगरानी लगातार जारी है जिस निगरानी में पुलिस की अलग -2 रेडिंग पार्टी छापामारी कर रही है अगर निगरानी के दौरान कोई क्लब, रेस्ट्रोरेंट हुक्का चलाता पाया गया तो उसके खिलाफ तुरन्त आदेशो की उल्लंघना करनें मामला दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जायेगी । पुलिस कमिश्रर नें बताया कि हुक्के में परोसे जाना वाला तबांकू में निकोटिन होता है जो स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है जिस पर शहर में बैन किया हुआ है अगर किसी क्लब , बार द्वारा आदेशो की उल्लंघना की गई । तो उसके खिलाफ तुरन्त मामला दर्ज किया गया जायेगा ।


इसके अलावा पुलिस कमिश्रर नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी क्लब बॉर, लॉंज बॉर, होटल, रेस्ट्रोंरेंट, इत्यादि में आपको पास अवैध हुक्का को लेकर कोई सूचना है तो इस बारे तुरन्त मेरे नम्बर 74190-00001 पर भेजें । अवैध हुक्का चलानें पर किसी भी क्लब सचालंक, बार इत्यादि को बख्शा नही जायेगा । 


इसी प्रकार आगे भी कोई क्लब बॉर, लॉंज बॉर, होटल, रेस्ट्रोंरेंट,इत्यादि हुक्का परोसता पाया गया तो धारा 144 की उल्लंघना करनें पर उसके खिलाफ तुरन्त सख्त कार्रवाई की जायेगी । शहर में हुक्का पर पुर्ण रुप से प्रतिबंध है जो बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जायेगा और इसी तरह पुलिस की अलग अलग टींमों द्वारा लगातार निगरानी व छापामारी की जायेगी ।