डिबाई नगर के मुख्य बाजारों में अतिक्रमण पर चला पीला पंजा
डिबाई।डिबाई नगर के मुख्य बाजार में एसडीएम दीपक कुमार पाल और सीओ रामकरन सिंह की अगुवाई में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
डिबाई।डिबाई नगर के मुख्य बाजार में एसडीएम दीपक कुमार पाल और सीओ रामकरन सिंह की अगुवाई में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
अतिक्रमण अभियान शुरू होते ही नगर के बाजार में अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई।और दुकानदार स्वयं ही अपनी अपनी दुकानों के आगे से खुद का किया हुआ अतिक्रमण खुद ही हटाते नजर आए और इस दौरान बाजार का रास्ता भी सुन्दर और सुगम दिखाई दिया। नगर के बाजार में अतिक्रमण की सुचना मिलने पर आनन फानन में व्यापारी सुरक्षा फोरम के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और उनके ही हस्तछेप के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान को फिलहाल बुधवार तक के लिए टाल दिया गया।और प्रशासनिक अधिकारियों और व्यापारी सुरक्षा फोरम के पदाधिकारियों ने बाजार में अतिक्रमण कर रहे सभी दुकानदारों को साफ सन्देश दे दिया है
कि सभी दुकानदार अपना अपना अतिक्रमण स्वयं ही हटा लें और जिन दुकानदारों ने दुकान के नाले से आगे अपनी ब्रेंच या फिर टीन सैड लगा रखे हैं बुधवार तक स्वयं ही हटा लें अन्यथा बुधवार के बाद कभी भी अतिक्रमण हटाओ अभियान दोबारा शुरू होता है और जो भी दुकानदार अतिक्रमण की परिधि में पाया गया
तो जुर्माने के साथ-साथ तोडफोड की जिम्मेदारी भी उसी दुकानदार की होगी।इस दौरान नगर पालिका ईओ रेनू यादव व कोतवाली प्रभारी रण सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।