आटो पार्ट्स की दुकान में लगी आग मरम्मत के लिए आई चार बाइक जलकर खाक।
थाना रिसिया क्षेत्र के कस्बा देवी पूरा में मछली मंडी स्थित खान मोबाइल एंड आटो स्पेयर पार्ट्स की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग जाने से चार बाइके और टायर जल कर खाक हुए है। जिससे करीब ढाई लाख की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।
आटो पार्ट्स की दुकान में लगी आग मरम्मत के लिए आई चार बाइक जलकर खाक।
थाना रिसिया क्षेत्र के कस्बा देवी पूरा में मछली मंडी स्थित खान मोबाइल एंड आटो स्पेयर पार्ट्स की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग जाने से चार बाइके और टायर जल कर खाक हुए है। जिससे करीब ढाई लाख की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।
थाना रिसिया के देवी पूरा के मछली मंडी में शहरेयार पुत्र इसरार निवासी देवी पूरा की दुकान खान मोबाइल और आटो स्पेयर पार्ट्स की दुकान है।
गुरुवार की रात 11 बजे उस दुकान में आग लग गई,उस समय दुकान बंद थी,और शहरयार बाहर गए हुए थे,आग की लपटे उठती देख आस पास के लोगो ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया,तब तक चार बाइक और कुछ टायर जलकर खाक हो गए, जिनमे बजाज पल्सर, यामाहा,होंडा सीबी ट्विस्टर तथा टीवी एस बाइक शामिल थी,आग लगने के कारणों का पता नही चल सका है। शहरेयार ने आग लगने का अज्ञात कारणों का हवाला देकर करीब ढाई लाख की संपत्ति का नुकसान होने की लिखित सूचना पुलिस थाना रिसिया पर दी है।
इस सम्बन्ध में थाना रिसिया प्रभारी निरीक्षक से बात करने पर पता चला कि तहरीर मिली है पुलिस जांच में जुटी है