शराबी को डांटना पड़ोसी को पड़ा भारी: आरोपी ने भाई एवं अन्य के साथ मिलकर की जमकर मारपीट

अनूपशहर: अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरौरा में गाली गलौज कर रहे पड़ोस के शराबी युवक को डांटना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। शराबी ने अपने भाई एवं अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर गांव निवासी व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट की एवं जान से मारने की धमकी दी।

शराबी को डांटना पड़ोसी को पड़ा भारी: आरोपी ने भाई एवं अन्य के साथ मिलकर की जमकर मारपीट

शराबी को डांटना पड़ोसी को पड़ा भारी: आरोपी ने भाई एवं अन्य के साथ मिलकर की जमकर मारपीट

अनूपशहर: अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरौरा में गाली गलौज कर रहे पड़ोस के शराबी युवक को डांटना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। शराबी ने अपने भाई एवं अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर गांव निवासी व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट की एवं जान से मारने की धमकी दी। घायल ने कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है।


 अब समझिए पूरा मामला

कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरौरा निवासी शिवकुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दिन बृहस्पतिवार की शाम को गांव के गोविंद ने उनके साथ शराब के नशे में गाली गलौच की थी, जिसके बाद उनके द्वारा आरोपित गोविंद को डांट दिया गया था। इसी बात की रंजिश मानते हुए अगले दिन यानी आज दिन शुक्रवार को आरोपी गोविंद ने अपने भाई व अन्य व्यक्ति के साथ आकर घर के सामने उनके साथ गाली गलौच की व जान से मारने की धमकी देते हुए जमकर मारपीट की।

जिसके बाद उनके शोर को सुनकर घायल शिवकुमार की माँ व अन्य व्यक्ति मौके पर आ गये। लोगों को अपनी ओर आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गये। घटना के बाद घायल शिवकुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपियों के विरुद्ध दिन शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कराया है।


 क्या बोले अधिकारी

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घायल द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच प्रारंभ कर दी है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी