आबकारी विभाग ने नष्ट कराया 200 किलो लहन तथा कच्ची शराब

फिरोजाबाद। अवैध शराब माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग द्वारा आए दिन तरह-तरह की कार्यवाही की जा रही हैं। लेकिन अवैध शराब कारोबारी अवैध शराब बनाकर बेचने से बाज नहीं आ पा रहे हैं।

आबकारी विभाग ने नष्ट कराया 200 किलो लहन तथा कच्ची शराब

फिरोजाबाद। अवैध शराब माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग द्वारा आए दिन तरह-तरह की कार्यवाही की जा रही हैं। लेकिन अवैध शराब कारोबारी अवैध शराब बनाकर बेचने से बाज नहीं आ पा रहे हैं।

शनिवार को जिला आबकारी विभाग तथा प्रवर्तन दल ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अतर्गत बिहार

कॉलोनी तथा प्रतापपुर में छापामार कार्यवाही कि जिसमें टीमों ने 55 लीटर कच्ची शराब तथा 200 किलो लहन बरामद करने के साथ ही एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया है।  टीम ने कच्ची शराब तथा लहन को मौके पर ही नष्ट करा दिया। 


जिला आबकारी अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले में तीन अभियोग दर्ज कराने के साथ ही एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई है।


कार्यवाही करने वाली टीम में आबकारी निरीक्षक भूपेश कुमार सिंह अशोक कुमार तथा  मैथिली शरण सिंह हमराहियों के साथ मौजूद रहे।