सोशल मीडिया पर तमंचा लहराने वाला युवक गिरफ्तार
फिरोजाबाद। बीते जनवरी माह में अवैध तमंचा लहराते हुए एक युवक की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। मामला पुलिस के संज्ञान में आते हैं पुलिस लगातार युवक की तलाश कर रही थी लेकिन युवक पुलिस के हाथ नहीं लग सका था।
फिरोजाबाद। बीते जनवरी माह में अवैध तमंचा लहराते हुए एक युवक की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। मामला पुलिस के संज्ञान में आते हैं
पुलिस लगातार युवक की तलाश कर रही थी लेकिन युवक पुलिस के हाथ नहीं लग सका था। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शनिवार सुबह युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
बताते चलें कि बीते जनवरी माह में थाना खैरगढ़ के बवाईन निवासी प्रेम बाबू उर्फ भूरा पुत्र श्याम बाबू ने अवैध तमंचे के साथ अपनी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड की थी
। मामले की जानकारी लगते ही खैरगढ़ पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी लेकिन आरोपी कई महीनों तक पुलिस के साथ आंख मिचौली का खेल खेलने में कामयाब रहा था।
शनिवार सुबह करीब पांच बजे थाना खैरगढ़ पुलिस टीम थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। पुलिस की जीप जैसे ही बवाईन मोड़ पर पहुंची तो वहां पहले से खड़ा आरोपी प्रेमबाबू उर्फ भूरा भागने लगा जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा तथा दो जिंदा कारतूस भी बरामद किये हैं।
थाना प्रभारी आलोक कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अनिल शर्मा, पंकज रावत तथा अमन अवस्थी अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।