आर्य केन्द्रीय सभा द्वारा स्वामी श्रद्धानन्द बलिदान दिवस समारोह 26 दिसंबर को

आर्य केन्द्रीय सभा द्वारा स्वामी श्रद्धानन्द बलिदान दिवस समारोह 26 दिसंबर को* *शुद्धि आंदोलन पुनः चलाने की आवश्यकता-चौ सत्यवीर* गाजियाबाद,शुक्रवार,24 दिसम्बर 2021 को मीडिया प्रभारी प्रवीण आर्य ने बताया कि आर्य केन्द्रीय सभा महानगर गाज़ियाबाद के तत्वावधान में अमर हुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द बलिदान दिवस समारोह

आर्य केन्द्रीय सभा द्वारा स्वामी श्रद्धानन्द बलिदान दिवस समारोह 26 दिसंबर को

*प्रकाशनार्थ समाचार*

*आर्य केन्द्रीय सभा द्वारा स्वामी श्रद्धानन्द बलिदान दिवस समारोह 26 दिसंबर को*

*शुद्धि आंदोलन पुनः चलाने की आवश्यकता-चौ सत्यवीर*

गाजियाबाद,शुक्रवार,24 दिसम्बर 2021 को मीडिया प्रभारी प्रवीण आर्य ने बताया कि आर्य केन्द्रीय सभा महानगर गाज़ियाबाद के तत्वावधान में अमर हुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द बलिदान दिवस समारोह का आयोजन रविवार, 26/12/2021 दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक आर्य समाज कवि नगर में किया जाएगा।

आर्य केन्द्रीय सभा के महामंत्री श्री नरेन्द्र पांचाल ने आर्य समाज राज नगर में प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि महर्षि दयानन्द सरस्वती के विचारों को मूर्त रूप देने वाले आजादी के आंदोलन के महानायक गुरुकुल परम्परा की पुनः स्थापना करने वाले अमर हुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द की स्मृति में स्वामी श्रद्धानन्द बलिदान दिवस समारोह श्री राजेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में होगा,जिसने बिजनौर से पधारे सुप्रसिद्ध भजोपदेशक श्री  कुलदीप आर्य जी अपने गीतों के माध्यम स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती का गुणगान करेंगे तथा आर्य जगत के उच्चकोटि के वैदिक विद्वान डा वेदपाल जी स्वामी श्रद्धानंद के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विचार प्रस्तुत करेंगे।

सभा प्रधान श्री सत्यवीर चौधरी ने बताया की हमें जो विचार महर्षि दयानन्द ओर स्वामी  श्रद्धानन्द जी ने दिए हैं उसे आज जीवन में लागू करने की आवश्यकता है, उनके बलिदान दिवस पर उन्हें याद करने का अर्थ है सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना आपसी भाई चारे से समाज व देश को मजबूत बनाएं,यही महापुरुषों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि हो सकती है।स्वामी श्रद्धानन्द जी ने गुरुकुल शिक्षा प्रणाली को पुनः जीवित किया व समान शिक्षा पद्धति को बढ़ावा दिया यही उनकी कथनी और करनी की समानता का प्रेरक उदाहरण है।उन्होंने कहा कि आज फिर से शुद्धि आंदोलन चलाने की आवश्यकता है जिससे जो लोग किसी कारण से विधर्मी हो गए थे उन्हें वापिस हिन्दू धर्म मे लाया जा सके।स्वामी श्रद्धानन्द ने शुद्धि आंदोलन की शुरुआत की ओर घर वापसी का मार्ग प्रशस्त किया।

समारोह में मुख्य रूप से सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के कोषाध्यक्ष पण्डित माया प्रकाश त्यागी,श्रद्धानंद शर्मा (उप प्रधान आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश),ओम प्रकाश आर्य (प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाज सेवी) स्वागताध्यक्ष के रूप में एवं महानगर की समस्त आर्य समाजों के आर्य प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे जोकि स्वामी जी के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।

इस अवसर पर डॉ वीरेंद्र नाथ सरदाना (प्रधान आर्य समाज राजनगर) श्री सुधीर धमीजा (संप्रेक्षक आर्य समाज राजनगर) धर्माचार्य रामेश्वर शास्त्री आदि मौजूद रहे।