ओवर लोड डम्पर पर चला क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह का हंटर
नगीना : पुलिस अधीक्षक बिजनौर में जिला अधिकारी बिजनौर का आदेश पर जनपद भर में अवैध खनन वह ओवरलोड डम्परो के विरुद्ध संघन अभियान चलाया गया।
नगीना : पुलिस अधीक्षक बिजनौर में जिला अधिकारी बिजनौर का आदेश पर जनपद भर में अवैध खनन वह ओवरलोड डम्परो के विरुद्ध संघन अभियान चलाया गया।
इसी अभियान के अंतर्गत जनपद बिजनौर के नगीना क्षेत्र में भी पुलिस क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह द्वारा अवैध खनन व ओवरलोड डम्परो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई
कार्यवाही के दौरान थाना कोतवाली देहात में एक डम्पर थाना नगीना देहात में दो डम्पर और थाना नगीना क्षेत्र में दो डम्पर को सीज कर बड़ी कार्रवाई की गई। मीडिया को जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह ने बताया कि कई दिनों से अवैध खनन व
ओवरलोड डम्पर की शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद जनपद भर में पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी बिजनौर द्वारा अभियान चलाकर अवैध खनन व ओवर लोडिंग कर रहे
डम्परो के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई जिसके चलते आज नगीना देहात, थाना कोतवाली देहात, थाना नगीना सहित पाँच डम्परो को सीज किया गया है।
बॉक्स
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगीना संग्राम सिंह ने खनन से भरे पाँच डम्पर सीज कर बड़ी कार्यवाई की है वही मीडिया से हुई बात चीत में क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह ने कहा है
कि यह अभियान आगे भी चलेगा क्षेत्र में सिर्फ दुपहिया व चौपहिया वाहन ही नही बल्कि ट्रक, डम्पर चालको को भी यातायात
नियमों का पालन करना होगा अगर कोई भी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन नही करता है तो उसके विरुद्ध पुलिस द्वारा संबंधित कार्यवाई की जाएगी।