कन्या सुमंगला योजना अंतर्गत पात्र बालिकाओं का चिन्हांकन कर आवेदन कराने हेतु प्रेरित किया गया।

बुलंदशहर: मिशन शक्ति 4.0 अन्तर्गत निदेशक महिला कल्याण द्वारा जारी कार्ययोजना के अनुपालन में ज़िला प्रोबेशन अधिकारी जय प्रकाश यादव द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में डीएवी डिग्री कॉलेज बुलन्दशहर में गुरुवार को बाल अधिकार सप्ताह अन्तर्गत महिला संगोष्ठि / विधिक जागरूकता / साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

कन्या सुमंगला योजना अंतर्गत पात्र बालिकाओं का चिन्हांकन कर आवेदन कराने हेतु प्रेरित किया गया।

बुलंदशहर: मिशन शक्ति 4.0 अन्तर्गत निदेशक महिला कल्याण द्वारा जारी कार्ययोजना के अनुपालन में ज़िला प्रोबेशन अधिकारी  जय प्रकाश यादव द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में डीएवी डिग्री कॉलेज बुलन्दशहर में गुरुवार को बाल अधिकार सप्ताह  अन्तर्गत  महिला संगोष्ठि / विधिक जागरूकता / साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग से श्रीमती रुचिका, श्रीमती रूबी रानी श्रीमती रिंकी

रानी,एवम् श्रीमती सुदेश, पूनम तथा चाइल्ड लाइन से गुलिस्ता उपस्थित रही। श्रीमती रुचिका द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी सभागार में उपस्थित बालिकाओं एवम् अन्य स्टाफ को  दी गई तथा कन्या सुमंगला योजना अंतर्गत पात्र बालिकाओं का चिन्हांकन कर आवेदन कराने हेतु प्रेरित किया गया।इसके साथ साथ बालिकाओं को वन स्टॉप सेंटर की कार्यप्रणाली और हेल्प लाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई ।

ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण के विषय में भी जानकारी दी गई । इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती रेनू अग्रवाल एवम् अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।