चोरी के दस दोपहिया वाहन व फर्ज़ी कागज़ात सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार
बिजनौर : थाना कोतवाली शहर पुलिस व सर्विलांस सेल द्वारा एक शातिर दोपहिया वाहन चोर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से चोरी के दस दोपहिया वाहन व अन्य फर्ज़ी कागज़ात बरामद किये गये है।
आज का मुद्दा ज़िला प्रभारी सैय्यद असद सुल्तान
बिजनौर : थाना कोतवाली शहर पुलिस व सर्विलांस सेल द्वारा एक शातिर दोपहिया वाहन चोर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से चोरी के दस दोपहिया वाहन व अन्य फर्ज़ी कागज़ात बरामद किये गये है।
थाना कोतवाली शहर पुलिस को संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मित्तल पेट्रोल पम्प के पास एक व्यक्ति चोरी के दोपहिया वाहन से आ रहा है। चोरी के दोपहिया वाहन पर सवार व्यक्ति की पहचान के लिये मुखबिर ने यह भी
बताया कि उसकी पीठ पर पीले रंग का बैग है। सूचना पर उपनिरीक्षक मनोज कुमार, हेड कॉन्स्टेबल धेरेन्द्र प्रताप, कॉन्स्टेबल रवि व विशाल ने खेड़की तिराहे के पास दोपहिया वाहन सवार व्यक्ति को पकड़ लिया। जिसने अपना नाम मोहसिन पुत्र इदरीस बताया है जो
ग्राम दोघट जनपद बागपत का निवासी है। तलाशी के दौरान उसके बैग से तीन दोपहिया वाहन की चाबी व तीन चार पहिया वाहन की चाबी, दस रुपए के स्टाप पर फर्ज़ी तरीके से बनाये गये शपथपत्र की पाँच फोटो कॉपियाँ,
एक सैमसंग का कीपैड फोन व पुलिस आई कॉर्ड बरामद हुआ है। पुलिस द्वारा पूछताछ में मोहसिन ने बताया है कि वह पी.ए.सी. की 44वीं वाहिनी मेरठ में आरक्षी के पद पर नियुक्त है।
तथा वर्तमान में प्रतिनयुक्ति पर एस.एस.एफ. में मैट्रो स्टेशन दुहाई गाज़ियाबाद में
कार्यरत है। वहीं पूछताछ के चलते मोहसिन के कब्ज़े से अन्य जनपद व राज्य से चोरी की गई दस स्कूटी, बुलेट व बाइक सहित फर्ज़ी कागज़ात बरामद किये हैं अभियुक्त मोहसिन चोरी के दोपहिया वाहनों के फर्ज़ी कागज़ात दिखा कर ओ.एल.एक्स एप्प के
माध्यम से बेचता था। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त मोहसिन के विरुद्ध थाना कोतवाली शहर द्वारा मु०अ०सं० 708/2023 धारा 379, 411, 414, 420, 467, 468, 471 भा.द.वी. का अभियोग पंजीकृत किया गया है।