कोतवाली नगर पुलिस व स्वाट टीम द्वारा फर्जी लूट की घटना का सफल अनावरण

बुलन्दशहर : बुलंदशहर में तलाश वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली नगर पुलिस व स्वाट टीम संयुक्त रुप से पठानों वाले बाग के पास संदिग्ध वाहन व्यक्तियों की चैकिंग में मामूर थी कि उसी समय एक बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए

कोतवाली नगर पुलिस व स्वाट टीम द्वारा फर्जी लूट की घटना का सफल अनावरण

शरद कौशिक (आज का मुद्दा)

बुलन्दशहर : बुलंदशहर में तलाश वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली नगर पुलिस व स्वाट टीम संयुक्त रुप से पठानों वाले बाग के पास संदिग्ध वाहन व्यक्तियों की चैकिंग में मामूर थी कि उसी समय एक बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए जिनको रूकने का इशारा किया गया तो बदमाश बाइक को तेजी से भगाने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया।

कुछ ही दूरी पर बदनोरा पुल के पास चकरोड पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी जिस पर बदमाशों द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई।


   पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ जिसको गिरफ्तार किया गया तथा एक अन्य अपराधी काम्बिंग कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार घायल बदमाशों की पहचान अभिषेक तेवतिया उर्फ विशु पुत्र ओमवीर निवासी नयाबांस थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर व गिरफ्तार दूसरे बदमाश की पहचान अतुल कुमार पुत्र यादराम निवासी शाहपुर थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई है। घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
  अभियुक्तों की निशादेही पर लूट की घटना में संलिप्त अन्य पांच अभियुक्त व एक अभियुक्ता को अभियुक्त अभिषेक तेवतिया उर्फ विशु के घर नयाबांस से लूटे गये रुपये व अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया गया। 
  
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता 

अभिषेक तेवतिया उर्फ विशु पुत्र ओमवीर निवासी नयाबांस थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर, अतुल कुमार पुत्र यादराम निवासी शाहपुर थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर, ओमवीर सिंह पुत्र मीरपाल सिंह निवासी ग्राम नयाबांस थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर, अंकित पुत्र ओमवीर सिंह निवासी उपरोक्त, मनु उर्फ सुमित पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम जुलेपुरा थाना कोतवाली देहात

जनपद बुलन्दशहर, राहुल राठी पुत्र ऋषिपाल राठी निवासी ग्राम पौण्ड्री थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर, विकास पुत्र संजय निवासी उपरोक्त, नीतू पत्नी ओमवीर सिंह निवासी ग्राम नयाबांस थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर, बरामदगी पांच तमंचे 315 बोर मय दस जिन्दा व दो खोखा कारतूस, एक स्पलेंडर मोटरसाइकिल बिना नम्बर सही नम्बर UP-13BM-8689 चोरी की लूट के 8,71,000 रूपये नगद।


   गिरफ्तार अभियुक्त राहुल राठी जो कलैक्शन एजेन्ट का काम करता है के द्वारा अपने अन्य गिरफ्तार साथियों के साथ मिल कर स्वयं के साथ लूट की योजना बनायी गयी थी तथा योजनानुसार दिनांक 14/08/2023 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के प्रेमनगर में स्वयं के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं-714/23 धारा 394 भादवि पंजीकृत है। बरामद स्पलेंडर मोटरसाइकिल नं. UP-13BM-8689 को अभियुक्त अभिषेक व अतुल द्वारा थाना औरंगाबाद क्षेत्र से चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना औरंगाबाद पर मुअसं- 113/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर अग्रिम वैधानिक कार्यावाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जायेगा।


  गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक तेवतिया उर्फ विशु का आपराधिक इतिहास मुअसं-514/22 धारा 386/504/506 भादवि थाना गुलावठी बुलन्दशहर, मुअसं-21/23 धारा 379/411/420 भादवि थाना गुलावठी बुलन्दशहर, मुअसं-49/23 धारा 379/411 भादवि थाना गुलावठी बुलन्दशहर, मुअसं-52/23 धारा 379/411 भादवि थाना गुलावठी बुलन्दशहर, मुअसं-58/23 धारा 398/401 भादवि व धारा 25/3/4/9 आर्म्स एक्ट थाना गुलावठी बुलन्दशहर, गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम सुभाष सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर, एस आई वीरेन्द्र सिंह, एस आई हरवीर सिंह चाहर, एस आई सोवरन सिंह, एस आई संजीव बालियान, एस आई आरती, सलीम चौधरी, विपिन, फरीद, संजीव चौधरी, विदित चौधरी, कपिल कुमार, विनीत राणा, सुधीर, रवी सैनी, गिरफ्तार करने वाली स्वाट टीम मौ. असलम प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम, मनोज दीक्षीत, अशोक यादव, अशोक चौधरी, वसीम, आरिफ, मनीष त्यागी।