खेतों में जलभराव और पीने के गंदे पानी को लेकर ग्रामीणों ने जताया रोष

भिवानी, 07 अगस्त जिला के गांव मुंढाल कला, मुंढाल खुर्द व बांडाहेड़ी के खेतों में बरसात का व ड्रेन से छह फुट पानी भरा हुआ है। जिसको लेकर रविवार को एक पंचायत का आयोजन किया गया।

खेतों में जलभराव और पीने के गंदे पानी को लेकर ग्रामीणों ने जताया रोष

भिवानी, 07 अगस्त । जिला के गांव मुंढाल कला, मुंढाल खुर्द व बांडाहेड़ी के खेतों में बरसात का व ड्रेन
से छह फुट पानी भरा हुआ है। जिसको लेकर रविवार को एक पंचायत का आयोजन किया गया।


पंचायत में हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य तेलू राम जांगड़ा ने कहा कि आज सरकार की कार गुजारी
के कारण किसान भूखों मरने को हो गया हैं, उनकी फसल नष्ट हो गई है,

उनके खेतों में 5 से 6 फुट पानी भरा
हुआ है और जो अभी तक उनके खेतों को भारी नुकसान पहुंचा रहा है।


उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द इस पानी निकासी का प्रबंध करें, ताकि किसान अपनी फसल की तैयारी कर
सकें। इस अवसर पर प्रमुख समाज सेवी ऋषिराम शर्मा ने कहा कि आज खेतों में जो पानी भरा हुआ है, उससे हर


किसान बेहाल है और ग्रामीणों को पीने के लिए जो पानी मिल रहा है वह बहुत गंदा है। गंदा पानी आने से लगभग
हर घर में व्यक्ति बीमार है। गांव में खुजली की बीमारी सभी को परेशान कर रही है, क्योंकि पीने के पानी इतना


गंदा आ रहा है जिससे गांव में महामारी फैलने का भी खतरा मंडरा रहा है। इस अवसर पर ग्रामीणों ने सरकार से


मांग की कि उनको 50 हजार रूपये प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जाए, क्योंकि उनकी फसल पानी भरने से
बिल्कुल नष्ट हो गई है।