चैलेंजर्स ग्रुप ने पढ़ाया मतदाता जागरूकता का पाठ

चैलेंजर्स की पाठशाला के छात्र - छात्राओं को को मतदान का पाठ पढ़ाया और आने वाली 10 फरवरी को होने वाले मतदान के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी देकर उनके माता-पिताओं को जागरूक किया।

चैलेंजर्स ग्रुप ने पढ़ाया मतदाता जागरूकता का पाठ।।
आज दिनांक 08/02/2022 को चैलेंजर्स ग्रुप द्वारा संचालित सेक्टर-22 एवं सेक्टर-63 स्थित चैलेंजर्स की पाठशाला के छात्र - छात्राओं को को मतदान का पाठ पढ़ाया और आने वाली 10 फरवरी को होने वाले मतदान के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी देकर उनके माता-पिताओं को जागरूक किया।

यह अभियान चैलेंजर्स ग्रुप एवं एक्टिव एनजीओ के संयुक्त प्रयासों चलाया गया। चैलेंजर्स ग्रुप संस्थापक प्रिंस शर्मा ने बताया कि अगर हमारा आज मजबूत होगा तो आने वाला कल खुद ब खुद मजबूत होता दिखाई देगा इसी अथक प्रयास के साथ अपने देश व समाज के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते प्रत्येक व्यक्ति को अपने अधिकारों की महतवता को जान आगे आना चाहिए और देश में हो रहे मतदान में अपनी बहुमूल्य वोट अपने अच्छी सरकार को चुनने में देना चाहिए।

इस प्रयास के साथ कड़ी को जोड़ते हुए मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को जानकारी उपलब्ध कराई। जिसमें होने वाले सक्रिय चुनाव के तहत पाठशाला, विकलांग मतदाताओं हेतु आवश्यक सुविधाएं और चुनाव संबधित बिंदुओं पर लोगों को शिक्षित करना आदि शामिल रहा।

इस दौरान घर - घर जाकर भी बैनर , पोस्टर , पैंफलेट आदि की मदद से मतदाता जागरूकता का संदेश प्रत्येक मतदाता तक पहुंचाया गया और राह चलते राहगीरों को भी मतदान दिवस के दिन अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु संकल्प दिलाया।