जन्माष्टमी पर देर रात तक मन्दिरों में श्रद्वालुओं ने किए नंद गोपाल के दर्शन
शिकारपुर : श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर नन्द के व आनंद भयो, जय यशोदा लाल की, की गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो के जयकारों से पूरा नगर व ग्रामीण क्षेत्र गूंज उठा मन्दिरों में देर रात्रि तक भक्तों का तांता लगा रहा श्रद्वालुओं ने व्रत रखा तो वहीं मन्दिरों में सुन्दर व मनोहर झांकियों का आनन्द उठाया
आज का मुद्दा
शिकारपुर : श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर नन्द के व आनंद भयो, जय यशोदा लाल की,
की गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो के जयकारों से पूरा नगर व ग्रामीण क्षेत्र गूंज उठा मन्दिरों में देर रात्रि तक भक्तों का तांता लगा रहा श्रद्वालुओं ने व्रत रखा तो वहीं
मन्दिरों में सुन्दर व मनोहर झांकियों का आनन्द उठाया नगर के मेन बाजार स्थित शनिदेव मन्दिर,
चमत्कारी मन्दिर, काली मन्दिर, गंगा मन्दिर, शिव मन्दिर, नदेसर मन्दिर, देवी मन्दिर,
आदि जगहों पर सुन्दर झाकियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया तो वहीं मन्दिरों में पहुंचे श्रद्धालुओं ने जन्माष्टमी पर्व पंचामृत
अभिषेक और श्रृंगार कर भगवान श्रीकृष्ण को पालने में झुलाया रात्रि 12 बजे तक नगर के प्रमुख मन्दिरों में भजन-कीर्तन व बाल गोपाल के जयकारों से गुजते रहे
आकर्षक झांकियों ने विशेष भक्तों का मन मोह लिया कान्हा के जन्म के साथ भक्तों ने दर्शन कर व्रत खोला इस दौरान छोटे बच्चे बने कान्हा व कृष्ण राधा के नृत्य ने
श्रृद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया अर्धरात्रि में जैसे ही मन्दिरों में शंखनाद हुआ तो नन्द गोपाल के जयकारों से मन्दिर गूंज उठे ।