जहांगीराबाद में समाजवादी पार्टी के चुनाव कार्यालय का हुआ भव्य उद्घाटन

बुलंदशहर जहांगीराबाद में निकाय चुनाव 2023 के चुनाव को लेकर प्रत्याशी मैदान में उतर चुके हैं सभी प्रत्याशियों ने अपनी अपनी पार्टी से नामांकन भर चुनावी रण में उतरने का मन बना लिया है। 2023 के निकाय चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज होने लगी है।

जहांगीराबाद में समाजवादी पार्टी के चुनाव कार्यालय का हुआ भव्य उद्घाटन

बुलंदशहर  जहांगीराबाद में निकाय चुनाव 2023 के चुनाव को लेकर प्रत्याशी मैदान में उतर चुके हैं सभी प्रत्याशियों ने अपनी अपनी पार्टी से नामांकन भर चुनावी रण में उतरने का मन बना लिया है। 2023 के निकाय चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज होने लगी है।

जिसके चलते जहाँगीराबाद नगरपालिका चेयरमैन पद के सपा प्रत्यासी अजीत हिमाचल लटूर भैया के चुनाव कार्यालय का सरदार गंज स्थित, पियूष मिश्रा के गैरेज पर डा, बिरेंद्र ने फीता काट पूर्ण समर्थन को भी भरोसा दिलाया। 


वहीं थोथा नीम कच्चा बाजार स्थित सपा के जिलाध्यक्ष मतलूब अली  ने फीता काटकर उद्घाटन किया जिसके उपरांत जिलाध्यक्ष मतलूब अली व प्रेमबीर यादव ने, जनता को सम्बोधित करते हुए

कहा की समाजवादी  पार्टी का सबसे बड़ा हासिल कीर्तमान जो बना हुआ है वह उसकी महान जनता की देन है। क्योंकि जनता समझ चुकी है देश को चलाने के लिए किन किन आयामो का होना जरूरी है।

 इसलिए किसी के बहकावे न आकर अपना मतदान सिर्फ समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के लिए ही करें। इसलिए 2023 के निकाय चुनाव में हर एक कार्यकर्ता पूर्ण लग्न के साथ सपा के एक एक उम्मीदवार को सफल बनाने का कार्य करेगा। इस चुनाव में जनता

सपा प्रत्यासी अजीत हिमाचल सिंह को रिकॉर्ड तोड़ वोट कर नया कीर्तिमान बनाने जा रही है। रिकार्ड तोड़ना कोई नगर जहाँगीराबाद की जनता के लिए नया काम नही जनता सपा प्रत्यासी को भारी मतों से बिजयी बनाने को कमर कस चुकी है, उम्मीद

हे की सपा के लिए, जनता रिकॉर्ड तोड़ मतदान करेगी। सभी साथियों और नगर की जनता से सपा प्रत्याशी अजीत हिमाचल सिंह को भारी मतों के साथ जीत दर्ज कराने की अपील भी की। साथ ही नगर में सपा के समस्त कार्यकर्ताओ सहित जनता के बीच

बाजार में पहुंच कर सपा प्रत्यासी अजीत हिमाचल के लिए वोट मांगते हुए भरी मतों से जीतने को कहा। वही अजीत हिमाचल सिंह ने कहा की यह वोट का कर्ज जो आप मुझे देंगे उसे में नगर मैं भव्य विकास के रूप में आपको लौटाऊंगा।।।


वहीं जिले से चलकर आए, मनीष शर्मा,महेश यादव,विजय त्यागी,विपिन यादव, आदि, ने भी अपने सपा प्रत्याशी को जिताने की लोगों से अपील की,,


इस अवसर पर नगर के,,,
कुंवर इरफान गुड्डू, परवेज आलम,हाजी खालिद सिद्दीकी,हसीन सैफी,डाक्टर देवेंद्र गर्ग, जोगेंद्र पोसवाल,विनोद यादव,mr रविन्द्र

यादव, आशीष भारद्वाज,शहजाद शेख,साकिर मेवाती,आसिफ अंसारी, राकेश सैनी, सईम कुरेशी, आसिफ कुरैशी, वसीम सैफी, आविद खान, आदि अनेक सपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।