भाकियू ने दो उपनिरीक्षकों पर लगाए गंभीर आरोप
बुलंदशहर : बुधवार को भा,कि,यूं, अराजनैतिक की पंचायत बुलंदशहर स्थित राजेबाबू पार्क में की गई जिसकी अध्यक्षता के़, प्रसाद सैनी ने की तथा संचालन राकेश ने किया।
भाकियू ने दो उपनिरीक्षकों पर लगाए गंभीर आरोप
बुलंदशहर : बुधवार को भा,कि,यूं, अराजनैतिक की पंचायत बुलंदशहर स्थित राजेबाबू पार्क में की गई जिसकी अध्यक्षता के़, प्रसाद सैनी ने की तथा संचालन राकेश ने किया।भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के युवा जिला अध्यक्ष ठाकुर शैलेंद्र आर्य ने कहा कि में कोतवाली नगर में तैनात उपनिरीक्षक कोमल कुंतल तथा नर्सलघाट चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक गौरव इन दोनों के खिलाफ रोष व्याप्त रहा उपरोक्त दोनों उपनिरीक्षक ने न सिर्फ किसानों से बदतमीजी की बल्कि संगठन पर भी अभद्र टिप्पणियां की।
युवा जिला अध्यक्ष ठाकुर शैलेंद्र आर्य के नेतृत्व में भा, कि, यू, अराजनैतिक ने बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहां कार्यालय पर प्रदर्शन किया और दोनों उपनिरीक्षक के खिलाफ बर्खास्तगी की मांग की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में के में सदर कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे और किसानों के आक्रोश को झेलते हुए दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ दो दिन में कार्यवाही करनेकी बात कही।।
ठाकुर शैलेंद्र आर्य ने कहां की अगर 2 दिन में कार्रवाई नहीं होती है तो एसएसपी से तथा संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारीयों से वार्ता कर आगे की रणनीति बनाकर कोतवाली बुलंदशहर पर एक बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी स्वयं पुलिस प्रशासन की होगी किसानों के साथ अन्याय और अत्याचार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा