जिलाधिकारी ने होली को लेकर तैयारी करने के निर्देश दिए

ग्रेटर नोएडा, 02 मार्च (। होली पर्व को जनपद में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए गुरुवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट के सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की।

जिलाधिकारी ने होली को लेकर तैयारी करने के निर्देश दिए

ग्रेटर नोएडा, 02 मार्च (होली पर्व को जनपद में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए
गुरुवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट के सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ


बैठक की। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर तैयारियां समय पर
पूरी कर लें।


जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आबकारी विभाग, परिवहन विभाग, खाद्य एवं
औषधि प्रशासन विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, नगर पंचायत एवं नगर पालिका की तैयारियों की


समीक्षा की। पुलिस प्रशासन द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम में अपने-अपने विभागों से एक नोडल


अधिकारी नियुक्त कर दें। ताकि, पुलिस कंट्रोल रूम में आपके विभाग से संबंधित जो भी शिकायत
प्राप्त होती है उसका तत्काल निस्तारण कराया जा सके।

जनपद में कहीं पर भी अन्य राज्य की
शराब की बिक्री न होती पाए जाए।


मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल से कहा कि अभियान चलाकर खाद्य एवं पेय पदार्थों के
नमूने लिए जाएं। होली पर साफ सफाई की व्यवस्थाओं को लेकर जनपद के तीनों प्राधिकरण, जिला


पंचायत राज अधिकारी एवं स्थानीय निकायों से कार्य योजना बनाने के लिए कहा। बैठक में मुख्य
विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र,

अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ नितिन मदान, एडीसीपी नोएडा डॉ
राजीव दीक्षित, नगर मजिस्ट्रेट नोएडा धर्मेंद्र सिंह,

ओएसडी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण रजनीकांत आदि
उपस्थित रहे।