ट्रक से टकराकर बस हुई दुर्घटनाग्रस्त दुर्घटना की सूचना मिलने पर डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह ने तत्काल मौके पर पहुँच कर दुर्घटना का जायजा लिया

बुलन्दशहर साहिबाबाद डिपो की बस संख्या यूपी 14 डीटी 7352 जो बदायूं से दिल्ली जा रही थी, बुलन्दशहर से निकलने पर अडौली तिराहे पर सिकंदराबाद की ओर से आ रहे ट्रक नम्बर एनएल 01 एए 1298 से टकरा कर बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई।

ट्रक से टकराकर बस हुई दुर्घटनाग्रस्त दुर्घटना की सूचना मिलने पर डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह ने तत्काल मौके पर पहुँच कर  दुर्घटना का जायजा लिया

शरद कौशिक (आज का मुद्दा)

बुलन्दशहर : साहिबाबाद डिपो की बस संख्या यूपी 14 डीटी 7352 जो बदायूं से दिल्ली जा रही थी, बुलन्दशहर से निकलने पर अडौली तिराहे पर सिकंदराबाद की ओर से आ रहे ट्रक नम्बर एनएल 01 एए 1298 से टकरा कर बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई। 


    दुर्घटना की सूचना मिलने पर डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह ने तत्काल मौके पर पहुँच कर  दुर्घटना का जायजा लिया तथा दुर्घटना में

घायल हुए लोगो को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। एक्सीडेंट में घायल 09 लोगों का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है।


   इस दुर्घटना में चार लोगो की दुर्भाग्यपूर्ण मौत होने पर उनके शव मोर्चरी भेज दिए गए। डीएम द्वारा जिला अस्पताल पहुंच कर

घायलों को दिए जा रहे उपचार के बारे में डॉक्टरों से जानकारी ली गई साथ ही घायलों से भी वार्ता कर जानकारी लेकर उन्हें समुचित उपचार दिलाये जाने के लिए आश्वस्त किया गया। मौके पर कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है ।