डेढ़ लाख का इनामी बदमाश राजेश मुठभेड़ में ढेर

यूपी के बुलंदशहर में डेढ़ लाख का इनामी बदमाश राजेश मुठभेड़ में ढेर हो गया। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया राजेश पर यूपी के अलग-अलग जनपदों में 50 से अधिक संगीत मुकदमे दर्ज हैं।

डेढ़ लाख का इनामी बदमाश राजेश मुठभेड़ में ढेर

डेढ़ लाख का इनामी बदमाश राजेश मुठभेड़ में ढेर

आज का मुददा बुलंदशहर, (त्रिलोक चन्द) : यूपी के बुलंदशहर में डेढ़ लाख का इनामी बदमाश राजेश मुठभेड़ में ढेर हो गया। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया राजेश पर यूपी के अलग-अलग जनपदों में 50 से अधिक संगीत मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ के दौरान आहार के थाना प्रभारी निरीक्षक, एक पुलिस का जवान गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एसओजी प्रभारी और अनूपशहर के सीओ की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी है, दोनों बाल बाल बच गए। घायल पुलिस कर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मोस्ट वांटेड राजेश की तलाश में थी योगी की बुलंदशहर पुलिस

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि आज तड़के बुलंदशहर पुलिस को सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश का वांटेड क्रिमिनल और डेढ़ लाख रुपए का इनामी राजेश इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहा है। आहार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यंग बहादुर सिंह, सीओ अनूपशहर, एसओजी प्रभारी राहुल चौधरी, कोतवाली देहात थाने की पुलिस टीम सक्रिय हो गई। बदमाश राजेश को पुलिस टीमों ने कोतवाली देहात क्षेत्र में घेर लिया, पुलिस से खुद को गिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर जबरदस्त फायरिंग की।

पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें पुलिस की गोली लगने से डेढ़ लाख रुपए के इनामी बदमाश घायल हो गया।  एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि राजेश अकेले बाइक से जा रहा था। टीम ने उसे रोकने की कोशिश की। लेकिन उसने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जबाबी कार्यवाही में पुलिस की गोली लगने से घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसे हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर किया गया और रास्ते में बदमाश राजेश ने दम तोड़ दिया जिससे चिकित्सना ने मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके से बाइक, भारी मात्रा में कारतूस आदि बरामद किए हैं। बदमाश राजेश पर बुलंदशहर से 1 लाख और अलीगढ़ से 50 हजार रूपये का इनाम घोषित था। लूट, हत्या, रंगदारी जैसी 50 से अधिक संगीन मामले यूपी के अलग-अलग स्थान में दर्ज हैं।

मुठभेड़ के दौरान इन पुलिस कर्मियों को मेरी बदमाश ने गोली

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान बदमाश की गोली लगने से आहार थाना प्रभारी निरीक्षक यंग बहादुर सिंह और कांस्टेबल आरिफ घायल हो गए। अनूपशहर के सीओ गिरजा शंकर और बुलंदशहर के एसओजी प्रभारी राहुल चौधरी के बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि बदमाश की गोली लगने से घायल हुए पुलिस के जवान खतरे से बाहर है, जिला अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है।

5 साल पहले हुई थी राजेश की शादी


राजेश जाटव सिहालीनगर का रहने वाला था। उसके दो भाई चेन्नई में काम करते हैं। एक गांव में मजदूरी करता है। राजेश की शादी 5 साल पहले खुर्जा में हुई थी। 2 बेटे हैं। एक 6 महीने का, तो दूसरा 3 साल का है।