थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा 03 वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से 02 चोरी की मो0सा0 व दो अवैध चाकू बरामद*
थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा 03 वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से 02 चोरी की मो0सा0 व दो अवैध चाकू बरामद*
दिनांक 28.03.2024 को थाना फेस-2 पुलिस द्वारा, लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपीनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये 03 वाहन चोर अभियुक्तों 1. राकेश कुमार पुत्र लक्ष्मण राय 2. अंकित पुत्र रामखिलाडी 3. संजीत पुत्र रामौतार को ग्राम याकूबपुर के पास से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से 02 चोरी की मो0सा0 व दो अवैध चाकू बरामद
*अभियुक्तों का विवरणः*
1. राकेश कुमार पुत्र लक्ष्मण राय नि0 हाल दृसतीश भाटी का मकान याकूबपुर थाना फेस 2 गौतमबुद्धनगर मुल पता- गांव टियरा थाना राजपुर बक्सर बिहार उम्र 23 वर्ष बताया
2. अंकित पुत्र रामखिलाडी नि0 बिजौरी थाना कोतवाली देहात एटा हाल पता ग्राम याकूबपुर थाना फेस 2 नोएडा उम्र 22 वर्ष
3. संजीत पुत्र रामौतार नि0 कामिपुर थाना कछौना हरदोइ हाल पता ग्राम याकूबपुर थाना फेस 2 नोयडा उम्र 24 वर्ष
*पंजीकृत अभियोग व आपराधिक इतिहास का विवरणः*
1.मु0अ0सं0 151/24 धारा 379,411 भादवि व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर
2.मु0अ0सं0 147/24 धारा 379,411 भादवि व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर
3.मु0अ0सं0 246/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना फेस 02 गौतमबुद्धनगर
*बरामदगी का विवरणः*
1. 01 चोरी की मो0सा0 स्पलैंडर यूपी 16 बीवाई 2962
2. 01 चोरी की मो0सा0 स्पलैंडर रजि0 नम्बर यूपी 15 डीडी 2944
3. 02 अवैध चाकू
*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।*