भतीजे ने चाचा को फावडे से काटकर उतारा मौत के धाट

थाना रिसिया के गोकुल पुर के मजरे हरिहर पुर सिक्खन पुरवा में जमीन के विवाद को लेकर भतीजे ने चाचा पर हमला कर दिया,चाचा को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया,वही पर उनकी मौत हो गई है

भतीजे ने चाचा को फावडे से काटकर उतारा मौत के धाट

भतीजे ने चाचा को फावडे से काटकर उतारा मौत के धाट

थाना रिसिया के गोकुल पुर के मजरे हरिहर पुर सिक्खन पुरवा में जमीन के विवाद को लेकर भतीजे ने चाचा पर हमला कर दिया,चाचा को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया,वही पर उनकी मौत हो गई है।घटना दोपहर साढ़े बारह बजे की बताई जा रही है।घटना स्थल पर रामानंद कुशवाहा एस पी सिटी ने पहुंचकर निरीक्षण भी किया

थानारिसिया के गोकुलपुर के मजरे हरिहरपुर सिक्खनपुरवा निवासी शोभा राम चौहान (57) पुत्र कंधई लाल का सगे बड़े भाई घसीटे चौहान से जल निकासी को लेकर विवाद चल रहा था।  यह विवाद का मामला करीब दस दिन पूर्व थाना रिसिया तक गया था, जहां पर दोनो पक्ष आपसी सुलह कर लिए थे,बुधवार दोपहर साढ़े बारह बजे शोभा राम चौहान अपने खेत में गया। वहां पर पहले से मौजूद बड़े भाई और भतीजे अजय,  ने फावड़ा से हमला कर दिया।  

उनका सहयोग गुड्डू,दिनेश,रमेश ने दिया,इस हमले में शोभा राम का सिर फट  गया। आनन फाननमें घरवाले उसे जिला अस्पताल ले कर भागे,जहां  पर दकत्रो ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


अपराध निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया किनाली के पानी की निकासी के विवाद में बड़े भाई  के बेटे अजय ने  अपनेचाचा  परहमला किया है। तहरीर अभी थाने पर नही आई है मिलते ही  केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
चार दिन पूर्व जान से मारने की दी थी धमकीमृतक शोभा राम के पुत्र विनोद चौहान ने बताया कि चार दिन पानी उसकी तरफ आ रहा था। जिस पर पिता जी ने विरोध जताया था। इसको लेकर जान से मारने की धमकी दी थी। आज हमला कर मार डाला।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने बताया कि गांव में चाचा और भतीजे के बीच विवाद चल रहा था। जिसके चलते भतीजे अजय ने चाचा पर हमला कर दिया,जिससे चाचा की मौत हो गई हैं।