थाना सेक्टर-142 नोएडा पुलिस द्वारा 01 चोर अभियुक्त गिरफ्तार
थाना सेक्टर-142 नोएडा पुलिस द्वारा 01 चोर अभियुक्त गिरफ्तार
*थाना सेक्टर-142 नोएडा पुलिस द्वारा 01 चोर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 01 मोटरसाइकिल व 01 चोरी का मोबाइल फोन बरामद।*
आज दिनांक 25.02.23 को थाना सेक्टर-142 को पुलिस द्वारा 01 चोर अभियुक्त केतन महाशय पुत्र सुरेंद्र महाशय निवासी गांव चिपयाना खुर्द उर्फ़ तिगरी, थाना बिसरख, नोएडा को सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन के पास चौराहे से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल रजि नं0 यूके 18 बी 7277 व मोबाइल फोन ओप्पो कम्पनी संबंधित मु0अ0सं0 22/2023 धारा 379 भादवि बरामद हुए है।
*अभियुक्त का विवरणः*
केतन महाशय पुत्र सुरेंद्र महाशय निवासी गांव चिपयाना खुर्द उर्फ़ तिगरी, थाना बिसरख, नोएडा।
*पंजीकृत अभियोग का विवरणः*
1.मु0अ0सं0 22/2023 धारा 379/411 भादवि थाना सेक्टर-142, गौतमबुद्धनगर।
*बरामदगी का विवरणः*
चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल रजि नं0 यूके 18 बी 7277 व मोबाइल फोन ओप्पो कम्पनी संबंधित मु0अ0सं0 22/2023 धारा 379 भादवि थाना सेक्टर-142, गौतमबुद्धनगर।
*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।*