थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा घर मे चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 900 रूपये बरामद

थाना सेक्टर 24 नोएडा पर मु0अ0सं0 1002/21 धारा 381 भादवि पंजीकृत हुआ किया गया था अभियुक्त द्वारा एस0एस0 प्लेसमेन्ट कम्पनी के नाम से ऑनलाईन डिमान्ड पर मेड को घर पर कार्य करने भेजा जाता

थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा घर मे चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 900 रूपये बरामद

दिनांक 19/11/2021 को थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा घर में चोरी करने वाले 01 अभियुक्त दिनेश सुनार पुत्र गणेश सुनार निवासी देवपाड़ा टी स्टेट अय्याज्योति वस्ती जिला जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल वर्तमान निवासी नीयर गुल्लू होटल किशनगढ बसन्तकुंज दिल्ली को थाना क्षेत्र के सेक्टर-52 नोएडा के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 900 रूपये बरामद किये गये है। 

दिनांक 10/11/2021 को फ्लैट नं0 49 ए ई-3 शताब्दी विहार सेक्टर-52 नोएडा मे चोरी होने के सम्बन्ध मे थाना सेक्टर 24 नोएडा पर मु0अ0सं0 1002/21 धारा 381 भादवि पंजीकृत हुआ किया गया था अभियुक्त द्वारा एस0एस0 प्लेसमेन्ट कम्पनी के नाम से ऑनलाईन डिमान्ड पर मेड को घर पर कार्य करने भेजा जाता है जो 2-3 महीने मे मकान मालिक को विश्वास मे लेकर कीमती सामान व पैसे चुराकर भाग जाते है।

*अभियुक्त का विवरणः*

दिनेश सुनार पुत्र गणेश सुनार निवासी देवपाड़ा टी स्टेट अय्याज्योति वस्ती जिला जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल वर्तमान निवासी नीयर गुल्लू होटल किशनगढ बसन्तकुंज दिल्ली।

*अभियोग का विवरणः*

मु0अ0सं0 1002/21 धारा 380/411/120 बी भादवि थाना सेक्टर-24 नोएडा।

*बरामदगी का विवरणः*

चोरी के 900 रूपये।

*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।*