थाना समाधान दिवस’’ के अवसर पर थाना कोतवाली नगर परिसर में सुनी गयी जनसमस्याएं
बुलंदशहर : शासन के निर्देशानुसार फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए शनिवार को जनपद के सभी थानों पर थाना दिवस का आयोजन किया गया।
डीएम एवं एसएसपी द्वारा ‘‘थाना समाधान दिवस’’ के अवसर पर थाना कोतवाली नगर परिसर में सुनी गयी जनसमस्याएं
बुलंदशहर : शासन के निर्देशानुसार फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए शनिवार को जनपद के सभी थानों पर थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने थाना कोतवाली नगर में आयोजित थाना दिवस में प्रतिभाग करते हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया एवं कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा अन्य फरियादियों की शिकायतों का समयबद्ध एवं वास्तविक त्वरित निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत नगर क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल के साथ महत्तवपूर्ण/संवेदनशील स्थानों एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल मार्च किया गया तथा सड़क पर दुकानदारों, आने-जाने वाले व्यक्तियों तथा आम जन-मानस को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया। आम जनमानस से अनुरोध किया गया कि गणतंत्र दिवस पर शांति एवं कानून व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें,
असामाजिक तत्वों तथा किसी भी प्रकार की अफवाह व उन्माद फैलाने वालों के बारे में तत्काल 112 नम्बर अथवा संबंधित थाना प्रभारी को सूचित करें।