हिंदी ओलंपियाड में जेपी विद्या मंदिर के छात्रों का शानदार प्रदर्शन:49 में से 18 छात्रों ने जीते पदक

अनूपशहर:जेपी विद्या मंदिर यूनिवर्सिटी कैंपस, अनूपशहर में हिंदी विकास मंच, नई दिल्ली द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड की प्रथम चरण की परीक्षा में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

हिंदी ओलंपियाड में जेपी विद्या मंदिर के छात्रों का शानदार प्रदर्शन:49 में से 18 छात्रों ने जीते पदक

हिंदी ओलंपियाड में जेपी विद्या मंदिर के छात्रों का शानदार प्रदर्शन:49 में से 18 छात्रों ने जीते पदक

अनूपशहर:जेपी विद्या मंदिर यूनिवर्सिटी कैंपस, अनूपशहर में हिंदी विकास मंच, नई दिल्ली द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड की प्रथम चरण की परीक्षा में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 14 अक्टूबर 2024 को आयोजित इस परीक्षा में कक्षा 1 से 11 तक के कुल 49 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।परीक्षा के परिणाम में स्कूल के छात्रों ने शानदार सफलता हासिल की।

कुल 18 विद्यार्थियों ने पदक जीते, जिनमें 12 विद्यार्थियों ने स्वर्ण पदक, 3 ने रजत पदक और 3 ने कांस्य पदक प्राप्त किए। विशेष उपलब्धि के रूप में, कक्षा 5 की छात्रा आराध्या भारद्वाज ने द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया।विद्यालय में एक विशेष समारोह का आयोजन कर सभी पदक विजेता प्रतिभागियों को पदक और प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव शर्मा ने विजेताओं को बधाई दी और छात्रों को ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं न केवल विषय ज्ञान बढ़ाती हैं

बल्कि समग्र विकास में भी सहायक होती हैं। प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय के शिक्षक प्रवेन्द्र कुमार सिंह और शिक्षिका नमिता शर्मा ने पर्यवेक्षक की भूमिका निभाई।