दिल्ली नर्स महासंघ ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने की धमकी दी
नई दिल्ली, 21 सितंबर ()। दिल्ली नर्स महासंघ (डीएनएफ) ने निविदा पर कार्य करने वाली नर्सों को नियमित करने और पदोन्नति देने की अपनी बहुप्रतीक्षित मांग को लेकर राज्य सरकार के विरोध में हड़ताल पर जाने की धमकी दी है।
नई दिल्ली, 21 सितंबर । दिल्ली नर्स महासंघ (डीएनएफ) ने निविदा पर कार्य करने वाली
नर्सों को नियमित करने और पदोन्नति देने की अपनी बहुप्रतीक्षित मांग को लेकर राज्य सरकार के
विरोध में हड़ताल पर जाने की धमकी दी है।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को 19 सितंबर को लिखे एक पत्र में
डीएनएफ ने कहा कि स्थिति इतनी “दयनीय” हो गई है कि जिस कर्मचारी को उसके करियर में तीन
पदोन्नति मिलनी चाहिए, वह विभाग के उपेक्षा के कारण एक भी पदोन्नति के बिना सेवानिवृत्त हो
रहा है।
पत्र में यह भी दावा किया गया है इन मुद्दों पर डीएनएफ ने सरकार से कई बार बात की लेकिन
कोई कार्रवाई नहीं की गई। महासंघ ने कहा कि वह सरकार के इस रुख के विरोध में दो नवंबर से
चार नवंबर तक हर रोज दो घंटे “असहयोग आंदोलन” करेगा।
डीएनएफ सदस्य 18 अक्टूबर को समता स्थल से दिल्ली सचिवालय तक जुलूस निकाल कर अपनी
मांग रखेंगे। पत्र की एक-एक प्रति दिल्ली के उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के सभी
अस्पतालों के चिकित्सा निदेशकों को भेजी गई है।