देखते ही देखते जल उठा मलपुरा का सीसीटीवी कंट्रोल रूम

मलपुरा थाना क्षेत्र मे स्थित कस्बा मलपुरा मे शुक्रवार को सुबह तड़़के सीसीटीवी कैमरे के कंट्रोल रूम में अचानक आग लग गई कंट्रोल रूम में धुआं उठता देख लोगों का जमगठ़ लग गया देखते ही देखते आग की चिंगारियां बढ़ती चली गई कैमरा कंट्रोल रूम में रखा सामान जल कर खाक हो गया

देखते ही देखते जल उठा मलपुरा का सीसीटीवी कंट्रोल रूम

मलपुरा थाना क्षेत्र मे स्थित कस्बा मलपुरा मे शुक्रवार को सुबह तड़़के सीसीटीवी कैमरे के कंट्रोल रूम में अचानक आग लग गई कंट्रोल रूम में धुआं उठता देख लोगों का जमगठ़ लग गया देखते ही देखते आग की चिंगारियां बढ़ती चली गई

कैमरा कंट्रोल रूम में रखा सामान जल कर खाक हो गया इसमें बैटरी , टेबल कुर्सी, तारों की वार्निंग आदि का सामान जलकर खाक हो गया जैसे ही घटना की जानकारी ग्राम प्रधान चौधरी हिम्मत सिंह को हुई उन्होंने विद्युत विभाग में फोन करके बिजली विभाग के

कन्ट्रोल रूम को फोन करके गई बिजली काटी गयी उसके बाद  ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन जब तक सामान जलकर खाक हो चुका था प्रधान के साथ सुबह ग्राम पंचायत सहायक राहुल कुमार, पवन कुशवाह मंदिर के

पुजारी सहित अन्य ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया ग्राम प्रधान चौधरी हिम्मत सिंह ने कहा यहां से कस्बा में लगे सीसीटीवी कैमरों की मॉनीटरिंग होती थी हादसा शार्ट सर्किट की वजह से हुआ

होगा उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी गई है यह अब जांच का विषय है आग शॉर्ट सर्किट की बजह से लगी है या फिर कोई और बात है यह जब ही पता चलेगा जब इसकी जाँच होगी