नोएडा के थाना सेक्टर 113 में अवैध मादक पदार्थ की संगठित गिरोह द्वारा की जा रही है बिक्री

नोएडा थाना 113 क्षेत्र के ग्राम सरफाबाद मैं कई जगह गांजा तस्कर खुलेआम गांजे की तस्करी करा रहे कई बार शिकायत करने के बावजूद भी गांजा तस्करों पर अंकुश लगाने मैं कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए, गांजा तस्करों पर कार्रवाई करने के नाम पर स्थानीय पुलिस केवल रोजाना झाड़ी पर तस्करी करने वाले लोगों पर कार्रवाई कर वाह वाही लूट लेती है

नोएडा के थाना  सेक्टर 113 में अवैध मादक पदार्थ की संगठित गिरोह द्वारा की जा रही है बिक्री

आज का मुद्दा 


. नोएडा थाना 113 क्षेत्र के ग्राम सरफाबाद मैं कई जगह गांजा तस्कर खुलेआम गांजे की तस्करी करा रहे कई बार शिकायत करने के बावजूद भी गांजा तस्करों पर अंकुश लगाने मैं कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए,

गांजा तस्करों पर कार्रवाई करने के नाम पर स्थानीय पुलिस केवल रोजाना झाड़ी पर तस्करी करने वाले लोगों पर कार्रवाई कर वाह वाही लूट लेती है जबकि थाना क्षेत्र में गांजा तस्कर माफिया खुलेआम नशे का व्यापार कराने में सक्रिय रहते हैं

गांजा तस्कर माफियाओं पर कोई कार्यवाही नहीं होती ,कमिश्नरेट पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान (एक युद्ध नशे के विरुद्ध) का पलीता लगा रही थाना 113 की पुलिस,

कई बार शिकायत करने व सबूत देने के बाद भी तसकरो पर कार्रवाई करने की जगह गांजा तस्करों को संरक्षण दे रही स्थानीय पुलिस, अवैध नशे के काले

 कारोबार के चलते युवा पीढ़ी और नाबालिक बच्चे आ रहे चपेट में ,सूत्रों का दावा है कि राजनीति में ऊंची पहुंच रखने वाले रिंकू सेठ नामक माफिया बड़े पैमाने पर करा रहा गांजे की अवैध तस्करी, सूत्रों का दावा है

कि गांजा तस्कर माफिया स्थानीय पुलिस के संरक्षण प्राप्त होने की वजह से लोगों को सैलरी पर रखकर कराता है गांजे की तस्करी, कमिश्नरेट गौतम बुध नगर पुलिस की थाना 113 पुलिस फिर आई

सवालों के घेरे में, तस्कर माफियाओं पर कार्रवाई करने के नाम पर केवल छोटे-छोटे तस्करों को पकड़ कर भेजते हैं जेल ,सैलरी देकर तस्करी कराने वाले बड़े माफियाओं को नहीं किया जा रहा गिरफ्तार