नोएडा स्टेडियम रामलीला में दिल्ली एवं मुंबई के प्रसिद्ध टीवी व फिल्मी कलाकार निभाएंगे किरदार
नोएडा 21,a स्टेडियम में सनातन धर्म रामलीला समिति द्वारा प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए समिति के सदस्यों ने बताया कि पिछले 36 वर्षों से नोएडा शहर में नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से रामलीला मंचन एवं विजयदशमी महोत्सव का आयोजन रामलीला ग्राउंड नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21a नोएडा में करते आ रहे हैं,
नोएडा 21,a स्टेडियम में सनातन धर्म रामलीला समिति द्वारा प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए समिति के सदस्यों ने बताया कि पिछले 36 वर्षों से नोएडा शहर में नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से रामलीला मंचन एवं विजयदशमी महोत्सव का आयोजन
रामलीला ग्राउंड नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21a नोएडा में करते आ रहे हैं, जिसकी शुरुआत 26/0 9/ 2022 से 6/10/ 2022 तक आयोजन किया जाएगा! जिसको शहर के सभी गणमान्य नागरिक इस आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं
इसलिए इस आयोजन को सफलता प्रदान होती है इस वर्ष से 37 वर्ष के प्रयास करते हुए दिल्ली एवं मुंबई के प्रसिद्ध टीवी फिल्मी कलाकारों द्वारा रामलीला मंचन किया जाएगा जिसमें दशहरा 5/10/ 2022 को रावण,
कुंभकरण, मेघनाथ के पुतलों का दहन होगा और अगले दिन 6/10/ 2022 को भरत मिलाप की सांस्कृतिक कार्यक्रम के इस अवसर की लीला का विश्राम होगा, इस बार बारात का आयोजन 29/09/ 2022 को सेक्टर 12 ब्लॉक के सामने शिव मंदिर को किया जाएगा जिसमें संस्था के मुख्य संरक्षक डॉ महेश शर्मा सांसद एवं पूर्व
मंत्री भारत सरकार ,और नोएडा विधायक पंकज सिंह ,उत्तर प्रदेश महिला आयोग अध्यक्ष विमला बाथम, गणमान्य उपस्थिति डॉक्टर बीएस चौहान, आनंद चौरसिया कार्यक्रम अध्यक्ष, सुनील गुप्ता स्वागत अध्यक्ष, पीयूष द्विवेदी कार्यक्रम संयोजक , मधु सुदन, दादू उपस्थित रहेंगे प्रशासन द्वारा सभी अनुमति या प्राप्त
की गई है मंच की सजावट का कार्य पूर्ण किया जा रहा है सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे सुरक्षाकर्मी स्वयंसेवक संस्था के समस्त पदाधिकारी सभी व्यवस्थाओं को देखेंगे, पूरे आयोजन के दौरान खाने-पीने की फूड स्टॉल झूला मेला सर्कस फायर क्रैकर्स ओं का भी आयोजन किया जाएगा रामलीला मंचन
देखने के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग स्टेडियम में आते हैं और विजय दशमी दशहरा के दिन वीआईपी अतिथियों अधिकारी प्रमुख व्यक्ति सहित समारोह में लाखों की संख्या में नागरिक शामिल होंगे प्रेस वार्ता के दौरान संस्था के चेयरमैन टी0एन गोविल, अध्यक्ष टी0 एन वौरसिया, कार्यकारिणी अध्यक्ष
सुशील भारद्वाज, महासचिव संजय वाली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश कुमार ,एस०के राणा, सत्यनारायण गोयल, पंकज जिंद,ल एन0के अग्रवाल, उपाध्यक्ष ,मित्रा शर्मा ,विपिन बंसल, अनिल गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे