राजमार्ग मंत्री को भेजा पत्र राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने पुल में जगह-जगह गड्ढे होने तथा सर्विस रोड में मुख्य रोड को सही कराने की मांग
नजीबाबाद : आर.टी.आई कार्यकर्ता ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने पुल में जगह-जगह गड्ढे होने तथा सर्विस रोड और मुख्य रोड को सही कराए जाने की मांग की है। आदर्श नगर निवासी आर.टी.आई. कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने केंद्रीय राजपथ और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को भेजें एक पत्र में अवगत कराया
नजीबाबाद : आर.टी.आई कार्यकर्ता ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने पुल में जगह-जगह गड्ढे होने तथा सर्विस रोड और मुख्य रोड को सही कराए जाने की मांग की है।
आदर्श नगर निवासी आर.टी.आई. कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने केंद्रीय राजपथ
और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को भेजें एक पत्र में अवगत कराया
कि नजीबाबाद के राष्ट्रीय राजमार्ग 119 जलालाबाद रेलवे क्रॉसिंग संख्या 484 ए के ऊपर बने फ्लाईओवर की सर्विस रोड तथा मुख्य सड़क बेहद खस्ता हालत हैं और इस कारण आमजन को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
तथा कभी भी कोई घटना सड़क में हो रखे गड्ढों के कारण किसी समय घट सकती है।
शिकायत में बताया गया है कि नजीबाबाद के माल गोदाम से स्टेशन वाली पुलिस चौकी बस स्टैंड आजाद चौक से होती हुई फ्लाईओवर की सड़क में भी जहां-तहां गहरे गहरे गड्ढे हो रखे हैं।
पत्र की प्रतिलिपि केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को भी भेजी गई है जिसमें कहा गया है
कि जलालाबाद फ्लाईओवर के ऊपर का हिस्सा रेलवे के अधिकार क्षेत्र में आता है
और इसके ऊपर बनी सड़क को सही करने की जिम्मेदारी भी रेलवे की ही बनती है क्योंकि फ्लाई ओवर का बीच के हिस्से का निर्माण फ्लाईओवर निर्माण के समय रेलवे द्वारा ही कराया गया था।