पुलिस के पहरे में अदा हुई जुमे की नमाज

शिकारपुर : हजरत मोहम्मद साहब की शान में कई गयी गुस्ताखी पर नमाज के बाद देश व प्रदेश में बबाल हो गया था इस लिए पुलिस प्रसाशन जुम्मे की नमाज को लेकर सतर्क रहा पुलिस के पहरे में शान्ति पूर्ण अदा की गई

पुलिस के पहरे में अदा हुई जुमे की नमाज

आज का मुद्दा

शिकारपुर : हजरत मोहम्मद साहब की शान में कई गयी गुस्ताखी पर नमाज के बाद देश व प्रदेश में बबाल हो गया था इस लिए पुलिस प्रसाशन जुम्मे की नमाज को लेकर सतर्क रहा पुलिस के पहरे में शान्ति पूर्ण अदा की गई

जुमे की नमाज पुलिस प्रशासन ने ली राहत की सांस शिकारपुर एसडीएम अब्बास हसन नक़वी, तहसीलदार नीरज कुमार द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी अजय कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, कस्बा इंचार्ज, ने नगर की सभी मस्जिदों के इलाकों में पुलिस बल के साथ गश्त किया और अमन चैन व भाईचारे व

अफवाओं पर ध्यान न देने की अपील की है एसडीएम अब्बास हसन नक़वी, क्षेत्राधिकारी अजय कुमार, व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, ने जहाँ पुलिस

बल के साथ नगर की मस्जिदों के इलाकों में गश्त कर नगर में भाईचारे व अफवाओं पर  ध्यान न देने की अपील की वही सभी नगर की मस्जिदों में पुलिस बल तैनात कर शरारती तत्वों पर पैनी नजर बनाये रखी वही मुस्लिमों ने जुमे की नमाज पुलिस के पहरे में शान्ति पूर्वक अदा कर देश में अमन चेन की दुआ मांगी

शिकारपुर एसडीएम अब्बास हसन नक़वी, ने बताया कि नगर व क्षेत्र में जुमे की नमाज शान्ति पूर्वक सम्पन हुई है ओर पुलिस प्रशासन ने सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी ।