प्रयागराज में हर वर्ष न्यू ईयर सेलिब्रेशन कर रहे अनाथ एवम् गरीब बच्चो के सामूहिक जन्मदिवस द्वारा आरफेंस स्माइल डे जल्द ही बनेगा विश्व का सबसे बड़ा पर्व
मुंबई के डी वाई पाटिल के स्टूडेंट उत्कर्ष केसरवानी बन रहे युवाओं के लिए नई प्रेरणा,मुंबई और प्रयागराज में हर वर्ष न्यू ईयर सेलिब्रेशन कर रहे अनाथ एवम् गरीब बच्चो के सामूहिक जन्मदिवस द्वारा आरफेंस स्माइल डे जल्द ही बनेगा विश्व का सबसे बड़ा पर्व
हैप्पी लाइफ फैमिली एंड वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक जितेश कुमार केसरवानी द्वारा शुरू किए गए आरफेंस स्माइल डे,जो कि प्रत्येक वर्ष, न्यू ईयर के पहले संडे,
अनाथ एवं गरीब बच्चों के सामूहिक जन्मदिवस द्वारा मनाया जाता है,जिसका उद्देश्य है, कि,इसी पर्व के बहाने ना सिर्फ न्यू ईयर मनाने का कल्चर बदले, बल्कि उन मासूम बच्चों का जन्मदिवस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन एक साथ हो जाता है जिनका कोई अपना नहीं है
जितेश केसरवानी के इसी उद्देश्य को आगे बढ़ा रहे हैं,मुंबई के डी वाई पाटिल के स्टूडेंट उत्कर्ष केसरवानी जो कि अपने प्रयागराज के दोस्तो, देवांश, कौस्तुभ, आलोक,वरुण,अनुज,आयुष, कुशाग्र,हर्ष,शाश्वत,माधवी,पलक,साक्षी,आयुषी और अन्य दोस्तो के लिए
प्रेरणास्रोत बने,और इन सभी ने प्रयागराज में चौथे आरफेंस स्माइल डे पर श्री कटरा रामलीला कमेटी प्रयागराज में 200 अनाथ एवं गरीब बच्चों के जन्म दिवस पर संस्था के वालंटियर की भूमिका निभाई, और अपना न्यू ईयर सेलिब्रेशन इन बच्चों की मुस्कान के साथ
मनाया,उत्कर्ष केसरवानी ने अपनी मुंबई के भी मित्रो आदित्य,एडविन,तन्मय,विवेक, खुश,हर्ष,अदिति,सिमरन,
दिव्या,अनुज,पुनीत,यश और अन्य दोस्तो को मोटिवेट करते हुए उनके साथ परेल के वाडिया हॉस्पिटल में ढाई सौ कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ उनका जन्म दिवस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन मनाया
मीडिया प्रभारी सनी केसरवानी के प्रयासों से जल्द ही आरफेंस स्माइल डे विश्व का सबसे बड़ा पर्व बन जाएगा,और विश्व के सभी मासूम बच्चों का जन्म दिवस हर न्यू ईयर के पहले रविवार मनाया जाएगा