प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

कोटा (राजस्थान), 05 जुलाई राजस्थान के बूंदी जिले में एक युगल ने कथित तौर पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। इससे कुछ घंटे पहले ही युवती के पिता ने कथित तौर पर फांसी लगाकर जान दे दी थी।

प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

कोटा (राजस्थान), 05 जुलाई  राजस्थान के बूंदी जिले में एक युगल ने कथित तौर पर ट्रेन
के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

इससे कुछ घंटे पहले ही युवती के पिता ने कथित तौर पर फांसी
लगाकर जान दे दी थी।


पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।


पुलिस ने बताया कि केशवरायपाटन पुलिस थाना क्षेत्र में मंगलवार को यह घटना हुई।


पुलिस के अनुसार, युवती के पिता ने सोमवार को बेटी को घर से गायब पाने के बाद उसके प्रेमी के साथ
फरार होने के डर से मंगलवार को कथित तौर पर पंखे से लटक कर जान दे दी।


पुलिस ने कहा कि मृतक जोड़े की पहचान बूंदी जिले के दबलाना पुलिस थाना क्षेत्र के तलेरा कस्बे के
निवासी नवल किशोर गौतम(30) और ठिकरदा गांव की योगिता कंवर(20) के रूप में हुई है।


पुलिस उपायुक्त दिलीप मीणा ने बताया कि नवल किशोर बूंदी की अनाज मंडी में काम करता था और
योगिता के घर अकसर आता था।