बुलन्दशहर में फूफा - भतीजे की हत्या

बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड की वारदात से पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। एसएसपी ने स्वाट टीम समेत तीन पुलिस टीमों को घटना के खुलासे के लिए लगाया है।

बुलन्दशहर में फूफा - भतीजे की हत्या

एसएसपी ने की बड़ी कार्यवाही

बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड की वारदात से पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। एसएसपी ने स्वाट टीम समेत तीन पुलिस टीमों को घटना के खुलासे के लिए लगाया है।


मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। पुलिस टीम ने संदिग्ध तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पीड़ित परिजनों की सूचना के बावजूद लापता दोनों लोगों को तलाश करने में लापरवाही बरतने पर 3 पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।


जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र निवासी जन सेवा केंद्र संचालक राजीव गर्ग (50 वर्ष) और उनके रिश्तेदार सुधीर गर्ग (65 वर्ष) की हत्या की वारदात से कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी द्वारा स्वाट समेत तीन पुलिस टीमों को खुलासे के लिए लगाया है। पुलिस टीमों द्वारा तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।